Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Sep-2025

मध्यप्रदेश में मेलियोइडोसिस का अलर्ट मध्यप्रदेश में मेलियोइडोसिस का अलर्ट मध्यप्रदेश में संक्रामक बीमारी मेलियोइडोसिस को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने अलर्ट जारी किया है। यह बीमारी मिट्टी और पानी में पाए जाने वाले बर्कहोल्डेरिया स्यूडोमेलाई नामक बैक्टीरिया से फैलती है। बरसात और नमी के मौसम में इसके संक्रमण की संभावना और बढ़ जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह रोग खासतौर पर डायबिटीज किडनी के मरीजों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इंदौर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी दो लोगों की मौत इंदौर में सोमवार रात करीब सवा 9 बजे बड़ा हादसा हो गया। शहर के रानीपुरा इलाके में 3 मंजिला मकान गिर गया। इसमें एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। इनमें 3 महीने की बच्ची भी शामिल है। घायलों में से 4 लोगों की हालत गंभीर है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि हादसे में अल्फिया (20) पिता रफीउद्दीन और फहीम की मौत हो गई। अल्फिया को रात करीब डेढ़ बजे जबकि फहीम का शव मंगलवार सुबह करीब 4 बजे निकाला जा सका। सभी घायलों को भी एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने छात्रों से कहा- माफिया बनो गांजा-चरस बेचो छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह छात्रों को माफिया बनने की सलाह दे रहा है। उसने कहा कि डॉक्टर बनकर क्या करोगे। हमारी सैलरी नहीं आ रही। तुम लोग माफिया बनकर चरस और गांजा बेचो। 30 से 40 करोड़ रुपए कमाकर फिर चुनाव लड़ो। फिर पैसा ही पैसा आएगा। अजगर ने बकरी के दो बच्चों को निगला बड़वानी जिले के फत्यापुर में सोमवार रात एक 10 फीट लंबे अजगर ने बकरी के दो नवजात बच्चों को निगल लिया। घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण महिला मनोरमा राठौड़ ने बताया कि सोमवार शाम 4:30 बजे उनकी बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया था। उन्होंने बच्चों को पशुबाड़े में कैरेट के नीचे रखा था। रात को जब वह बच्चों को दूध पिलाने गईं तो दोनों बच्चे गायब थे। छतरपुर में नकली DAP खाद का भंडाफोड़ छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना इलाके के खौप गांव में नकली डीएपी खाद बनाने का खुलासा हुआ। एसडीएम अखिल राठौर ने छापेमारी कर गोदाम को सील कर दिया है। मामले में संचालक आदित्य पुत्र रामनारायण पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी को लेकर किसान परेशान हैं। पिछले साल भी उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में नकली खाद यहां बेची गई थी। इस बार भी अधिक मात्रा में नकली खाद महंगे दामों में बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं। पहले सप्ताह में MP से मानसून की विदाई देश के चार राज्य- गुजरात राजस्थान हरियाणा और पंजाब से मानसून विदाई ले रहा है। कई जिलों से इसकी वापसी हो गई है लेकिन मध्यप्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद ही मानसून की विदाई हो सकती है। इससे पहले 25-26 सितंबर से प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है। मंगलवार को कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।