Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Sep-2025

शेयर बाजार में गिरावट हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 81950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 80 अंक फिसलकर 25130 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। मारुति महिंद्रा और टाटा मोटर्स में मजबूती देखी गई जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट सनफार्मा और अडाणी पोर्ट्स के शेयर दबाव में रहे। निफ्टी के 50 में से 16 शेयर हरे निशान पर हैं। ऑटो इंडेक्स करीब 2% चढ़ा है जिसकी वजह GST रेट में कटौती और बिक्री में बढ़ोतरी मानी जा रही है। वहीं FMCG रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयर गिरे। 📊 गणेश कंज्यूमर का IPO पहले दिन 12% सब्सक्राइब गेहूं और चना आधारित प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का IPO पहले दिन सिर्फ 12% सब्सक्राइब हुआ। यह इश्यू 22 सितंबर से ओपन है और रिटेल निवेशक 24 सितंबर तक इसमें बोली लगा सकते हैं। न्यूनतम निवेश राशि ₹14812 तय की गई है। कंपनी इस ऑफरिंग से 408.80 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। गणेश कंज्यूमर के शेयर 29 सितंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे। 📈 दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को इस साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को होगी। खास बात यह है कि इस बार यह शाम की बजाय दोपहर में होगी। BSE और NSE पर दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक एक घंटे का यह विशेष ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सेशन 1:30 बजे से 1:45 बजे तक रहेगा। भारतीय शेयर बाजार में यह परंपरा पिछले 69 साल से चली आ रही है। 🏦 सितंबर में ब्याज दर घट सकती है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) सितंबर की मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती कर सकती है। SBI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.50% से 5.25% किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो होम लोन ऑटो लोन और बिजनेस लोन की ब्याज दरें घटेंगी जिससे आम लोगों और कारोबारियों को राहत मिलेगी। 💰 सोना-चांदी नई ऊंचाई पर कीमती धातुओं में आज बड़ा उछाल देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹2380 बढ़कर ₹112155 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे पहले यह ₹109775 पर था। वहीं चांदी भी ₹4869 बढ़कर ₹132869 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस साल अब तक सोना ₹36000 महंगा हो चुका है।