Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Sep-2025

श्री हनुमान जी महाराज के स्वरूप की हुई स्थापना तुषार महाराज करेंगे चोला धारण शहर में पहुंची धम्म ध्वज यात्रा का हुआ भव्य स्वागत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने पुलिस ने निकाली बाईक रैली मां वैनंगगा सेवादल समिति गायखुरी के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्ड नंबर ३३ आवास टोली वैनगंगा नदी तट पर दशहरा पर्व धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि के प्रथम दिन २२ सितम्बर को सुबह ८ बजे श्री हनुमान जी महाराज के स्वरूप की मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से स्थापना की गई। इस दौरान हनुमान जी का चोला धारण करने वाले तुषार लिल्हारे महाराज जी के द्वारा हनुमान जी के स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। २६ सितम्बर को शाम ७ बजे श्री हनुमान जी महाराज का चोला गायखुरी के मुख्य हनुमान मंदिर में चढ़ाया जाएंगा व मातारानी को चुनरी भेंट की जाएंगी। २८ सितम्बर को श्री हनुमान जी महाराज के स्वरूप का ट्रायल शाम ६ बजे होगा। २ अक्टूबर को मां कुष्माण्डा मंदिर गायखुरी से पानीपत की तर्ज पर महाराज के स्वरूप का भव्य चल समारोह निकाला जाएंगा व लंकापति रावण के पुतले का दहन किया जाएंगा। महाराज जी के स्वरूप की स्थापना के अवसर पर आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों के अलावा श्रद्धालुजन भी उपस्थित रहे। बालाघाट जिले के लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत ढूटी बांध मे कल दिनांक को बांध के नीचे नदी मे मछली पकड़ते समय 50 वर्षीय शिवा जाति ढीमर ढूटी निवासी की पानी मे डूबने से मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मछली पकड़ने नदी मे गया था मछली पकड़ते समय मृतक का पैर फिसलने के कारण गहरे पानी मे जा डूबने से होना बताया जा रहा हैँ जिसकी जानकारी परिजनों को ग्रामीणों द्वारा दी जाने पर ढूटी ग्राम रक्षक एवं सरपंच बघेल द्वारा लामता पुलिस को दी गई जिसपर लामता पुलिस हमराह टीम के साथ घटना स्थल ढूटी बांध पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी लेते हुये ग्रामीण मछुवारो को शव तलाशने पानी मे उतारा गया परन्तु शाम होने तक शव नही मिला जिस कारण दूसरे दिन दिनांक 22/9/25 को सुबह 6 बजे मृतक का शव मशान घाट के किनारे पानी मे तैरते देखा गया जिसपर लामता पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक बी एस परते द्वारा शव बरामद कर शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्डम के लिए मर्चुरी लाया गया डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्डम कराकर शव परिजनो के सुपुर्द किया गया। बालाघाट: दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (मीराताई आंबेडकर) और बालाघाट जिला बौद्ध संघ की पहल पर २२ सितंबर को जिले में धम्म ध्वज यात्रा का भव्य स्वागत और क्रांतिकारी भंते विनयाचार्य जी का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर में धम्म ध्वज और भंते विनयाचार्य जी के आगमन पर बौद्ध अनुयायियों ने पुष्प वर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आंबेडकर चौक में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक पूजा वंदना की गई। इसके बाद नगर मार्गों से होती हुई महारैली नूतन कला निकेतन पहुंची। मंचीय कार्यक्रम में भंते विनयाचार्य जी ने बौद्धों के अधिकारों की रक्षा और महाबोधि महाविहार को गैर-बौद्धों से मुक्त कराने की मांग को लेकर जोरदार अपील की। कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षु और अनुयायियों की बड़ी संख्या उपस्थित रही। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने म.प्र पुलिस गृह विभाग द्वारा हर वर्ष सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में सडक़ सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने लोगों में जागरूक लाने की मंशा से २२ सितम्बर को बालाघाट यातायात पुलिस द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बाईक में हेलमेट व वाहन में सीट बेल्ट लगाकर शामिल हुए। रैली शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये आम नागरिकों को पर्चा बांटकर सडक़ हादसों से बचाव व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी सूबेदार यीना राहंगडाले ने बताया कि 8 सितम्बर से यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा था जिसका २२ सितंबर को पुलिस के जवानों द्वारा विशाल बाइक रैली निकालकर अभियान का समापन किया गया। रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किया गया। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने 24 सितंबर को मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना अंतर्गत किसानों को किए जा रहे बोनस राशि वितरण पर सवाल उठाए हैं। सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सांसद मुंजारे ने कहा कि सरकार किसानों को बोनस नहीं भीख दे रही है। यदि सरकार को बोनस ही देना है तो महाराष्ट्र सरकार की तरह प्रदान करें। मुंजारे का कहना है कि चुनाव पूर्व भाजपा ने किसानों की धान 31 सौ रुपए समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने की घोषणा की थी। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान की शेष राशि को बतौर बोनस प्रदान किए जाने का भी वादा किया गया था। लेकिन सरकार इन वादों को नहीं निभा पाई है। उन्होंने दो वर्षों का किसानों को 800 रुपए प्रति क्विंटल बोनस प्रदान किए जाने की मांग की है।पूर्व सांसद मुंजारे का कहना है कि वे बालाघाट जिले के कटंगी प्रवास पर आने वाले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का घेराव कर अपनी बात रखेंगे। गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर पांडुतला में स्थित टोल नाका में एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने जमकर तोडफ़ोड़ की। टोल कर्मचारियों से मारपीट कर काउंटर पर रखे एक लाख रुपए से अधि कैश लेकर फरार हो गए। यह घटना 19-20 सितंबर की मध्य रात्रि का है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।इस मामले में टोल नाका के मेनेजर वरुण प्रताप की रिपोर्ट पर गढ़ी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 नामजद सहित दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया गया है कि एक ट्रक के ओवरलोडिंग चार्ज के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ था। बाद में बदमाशों ने टोल नाका में जमकर तोड़-फोड़ कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। वहीं कैश लूटकर फरार हो गए। देवी आराधना और उपासना का महापर्व शारदेय नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ हो गया। नवरात्र पर्व के पहले दिन जहां मंदिरों में मनोकामना ज्योतिकलशों को प्रज्जवलित किया गया। वहीं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा पंडालों में मातारानी के प्रतिमा की स्थापना की गई। पहले दिन मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रही। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना व मातारानी की प्रतिमा स्थापित कर मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा घरों में भी घट स्थापित कर जवारे बोए गए। नवरात्र पर्व 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। मान्यता है कि माता दुर्गा की उपसाना करने से हर संकट का नाश होता है। इस कारण श्रद्धालु भक्त इस महापर्व को पूरी आस्था व भक्तिभाव के साथ मनाते हंै। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शारदेय नवरात्रि प्रारंभ दिवस के दिन २२ सितम्बर को अग्रवाल मंडल बालाघाट द्वारा अपने आराध्य श्री अग्रसेन महाराज जी की जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गत १६ सितम्बर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सोमवार को शहर के अग्रसेन भवन से शाम को श्री अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के गोंदिया रोड हनुमान चौक से प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये अग्रसेन पहुंच संपन्न हुई। डीजे व बैण्ड की धुनों के साथ अग्रवाल समाज के बंधुओं द्वारा महाराज अग्रसेन के जयघोष करते हुये जयंती का जश्न मनाया। इस संबंध में अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल ने बताया कि जयंती के अवसर पर खेल प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज शोभायात्रा पश्चात अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना कर अतिथियों के हाथों प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर भोजन महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएंगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष अग्रवाल मौजूद रहे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजया दशमी दशहरा पर्व २ अक्टूबर को पूरे जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लासा के साथ मनाया जाएंगा। इस समारोह को लेकर आयोजन समिति महावीर सेवा दल द्वारा जोर शोर से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। नवरात्रि प्रारंभिक दिवस के दिन सोमवार को परंपरानुसार भगवान हनुमान के स्वरूप (मुकुट) को कमरे से बाहर निकालकर उसकी विधि-विधान से स्थापना की गई। तत्पश्चात पुराने श्रीराम मंदिर में चली आ रही परंपरानुसार हनुमान स्वरूप धारण कर रहे साधक तुषार उपाध्याय द्वारा हनुमान को चोला चढ़ाया गया। जहां से वापस वे पुन: नये श्रीराम मंदिर पहुचेे। यहां मातारानी के कलश की स्थापना की गई। इस वर्ष ६२ वां दशहरा चल समारोह मनाया जाएंगा। इस समारोह का मुख्य आर्कषक का केन्द्र हनुमान जी महाराज का स्वरूप धारण करने वाले तुषार उपाध्याय होंगे। 0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000 uk लगभग 3 साल पहले मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के निकट भारी भूस्खलन होने से मसूरी देहरादून मार्ग बंद हो गया था जिसका भूमि पूजन कर कार्य को शुरू करवाया गया था और 6 माह के भीतर 20 करोड रुपए की लागत से इस कार्य को किया जाना था लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है और बरसात के समय यहां पर दुर्घटना का वह बना रहता है वहीं अब इसके दोनों ओर से मलवा और पत्थर आने के कारण वहां खड़ी मिक्सर मशीन और अन्य मशीन मलवे में दब गई और बरसात के समय यहां पर कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है लेकिन इसका अब तक 50% भी काम पूरा नहीं हो पाया है शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि 3 साल से कार्य किया जा रहा है लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा और इसकी जांच की मांग की जाएगी l उत्तराखंड में बीते दिन यूके ट्रिपल एससी की परीक्षा में पेपर बाहर आने से युवाओं में गुस्सा और आक्रोश और ज्यादा बढ़ गया है जो आज राजधानी की सड़कों पर नजर आया। हालांकि प्रशासन द्वारा घंटाघर और आसपास के इलाकों में धारा बीएनएस 163 लागू की गई थी जिसमें पांच व्यक्ति एक स्थान पर इकट्ठा नहीं हो सकते बावजूद इसके युवाओं के आक्रोश और गुस्से के आगे प्रशासन की व्यवस्था फेल नजर आई। इस दौरान युवाओं ने आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी और आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया के इस्तीफे की भी मांग की। देश की अर्थव्यवस्था को नई रफ़्तार देने वाले जीएसटी सुधारों पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। धामी ने कहा कि यह निर्णय ऐतिहासिक है जिसने न केवल आम जनता बल्कि व्यापारियों और पूरे राज्य को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि नए जीएसटी स्लैब 5% और 18% के लागू होने से मध्यम वर्ग सामान्य वर्ग और उच्च वर्ग—सभी को लाभ मिलेगा। करीब 200 वस्तुएँ सस्ती होंगी और जनता की जेब में बचत बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बदलाव से राज्य को भी बड़ा आर्थिक फायदा होगा और देश को अतिरिक्त 2 लाख करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिलने की संभावना है। धामी ने नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री के ‘स्वदेशी अपनाओ’ आह्वान का समर्थन करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए यह संकल्प बेहद आवश्यक है। देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव शुरू हो चुका है। राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुँच दर्शन कर अपनी मनोकामनाएँ पूरी होने की कामना कर रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है। मार्गों की निगरानी स्वास्थ्य सुविधाएँ यातायात नियंत्रण और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं ताकि श्रद्धालु सहज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्राप्त कर सकें। चारधाम यात्रा का यह दूसरा पड़ाव राज्य में धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहित कर रहा है। प्रशासन लगातार मार्ग और श्रद्धालुओं की स्थिति पर नजर रखे हुए है ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। काशीपुर के अलीखान इलाके में कुछ लोगों ने अचानक ‘I Love मोहम्मद’ लिखे बैनर लेकर जुलूस निकाल दिया। न प्रशासन से कोई अनुमति थी न पुलिस की जानकारी भीड़ बढ़ी और बवाल शुरू हो गया। पथराव हुआ पुलिस से धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ गई। लेकिन इस पूरे मामले में सबसे अहम बात रही— पुलिस का तत्पर एक्शन। जैसे ही सूचना मिली जिले के पुलिस मुखिया के निर्देशों पर एसपी सिटी अभय सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से हालात पर काबू पा लिया। भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और कुछ ही घंटों में सिचुएशन कंट्रोल कर ली गई। पुलिस की इस तेज़ी का नतीजा यह रहा कि न तो शहर में कोई बड़ी जनहानि हुई न ही उद्योग-व्यापार पर असर पड़ा। पुलिस ने साफ कर दिया— यह उत्तराखंड है यहां कानून का राज है… किसी को भी गुंडाराज करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। यूके एसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के भविष्य से लगातार खिलवाड़ करने का काम कर रही है सरकार की नियत किसी को नौकरी देने की नहीं है। रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में पेपर लीक होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी देने के पक्ष में सरकार नहीं है इसलिए इस प्रकार के कृत्य लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेपर शुरू होने के 35 मिनट बाद ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और सरकार एवं संबंधित विभाग इस मामले में किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।