Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Sep-2025

नरेन्द्र सिंह तोमर की सीट पर प्रियंका गांधी का प्रोजेक्ट प्रियंका गांधी ने नरेन्द्र सिंह तोमर की विधानसभा सीट को चुना चुनावों में लगातार हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां वोट चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर बीजेपी और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी देश की 5 विधानसभा सीटों पर हर बूथ मजबूत कार्यक्रम शुरू करने जा रहीं हैं। मप्र उप्र छत्तीसगढ़ राजस्थान हरियाणा की एक-एक विधानसभा सीटों को इस प्रोग्राम के लिए चुना गया है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी ने हर बूथ मजबूत कार्यक्रम के लिए मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट को चुना है। दिमनी से बीजेपी के कद्दावर नेता और मप्र के विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर विधायक हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 18 पर केस दर्ज छिंदवाड़ा जिले में वोट चोरी के आरोपों को लेकर रविवार को युवक कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया। शहर के फव्वारा चौक पर बिना अनुमति किए गए पुतला दहन के दौरान आग भड़क गई जिसमें तीन पुलिसकर्मी झुलस गए। घटना के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोलू पटेल समेत 18 कार्यकर्ताओं पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। युवक कांग्रेस ने जिले के कई स्थानों पर पुतला दहन कर विरोध जताया। प्रदर्शन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में गाइड महंगे मध्य प्रदेश के नेशनल पार्कों टाइगर रिजर्व और अभयारण्यों में 1 अक्टूबर से गाइड लेना महंगा हो जाएगा। वन विभाग ने वाहन से भ्रमण करने वाले पर्यटकों के लिए गाइड लेना अनिवार्य करने के साथ ही चार साल बाद शुल्क में वृद्धि की है।अब वाहन से वन भ्रमण पर पर्यटकों को केटेगरी G-1 के गाइड के लिए 600 रुपये के बजाय 1000 रुपये और G-2 के गाइड के लिए 480 रुपये के बजाय 800 रुपये देने होंगे। वन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि तय शुल्क से अधिक राशि नहीं ली जा सकेगी क्योंकि कुछ टाइगर रिजर्व में गाइड 1500 रुपये तक शुल्क वसूलते पाए जाते हैं। इंदौर में आज नो कार डे इंदौर में आज को नो-कार डे है। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सुबह साइकल चलाई। गीता भवन से पलासिया तक का क्षेत्र पूरी तरह कार फ्री जोन रहेगा। आयोजन का उद्देश्य लोगों को निजी वाहनों की जगह पर्यावरण-मित्र साधनों जैसे साइकिल सार्वजनिक परिवहन और पैदल चलने की ओर प्रेरित करना है। 3 दिन हल्की फिर तेज पानी गिरेगा मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। भोपाल इंदौर जबलपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर रहेगा लेकिन 25-26 सितंबर से प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद मानसून की वापसी होने लगेगी। आज सोमवार को भोपाल में सुबह से धूप निकली है।