लालबर्रा-वारासिवनी मार्ग पर दर्दनाक सडक़ हादसा : दो युवकों की मौत चूहा मार दवा के सेवन से ईलाज दौरान युवक की मौत खेत गये कृषक को भालू ने हमला कर किया घायल लालबर्रा-वारासिवनी मार्ग पर चिंदरई देवी मंदिर के पास पिकअप वाहन और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक ने जिला अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मशीनटोला गर्रा निवासी २४ वर्षीय युवक की चूहा मार दवा का सेवन करने से ईलाज दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई मामला संबंध में मृतक के छोटे भाई आदर्श यादव २२ वर्ष ने बताया कि वह ट्रक ड्रायवरी का कार्य करता है। २० सितम्बर को कुलदीप शाम करीब ४-५ बजे शराब पीकर घर आया। जिसे उसकी भाभी व पत्नी ने शराब पीकर क्यों आया बोले तो इसी बात से नाराज होकर मृतक चूहा मार दवा खाकर घर में सो गया। जिसे रात करीब ९ बजे मोटर साइकिल से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां ईलाज दौरान रात करीब ३ बजे उसकी मौत हो गई। जिले के हट्टा वन परिक्षेत्र के परसवाड़ा बीट अंतर्गत खेत गये एक कृषक को वन्य प्राणी भालू ने हमला कर घायल कर दिया। घायल विजय पिता निगरसिंह कोड़ापे ३८ वर्ष निवासी कोड़पाटोला गड़दा को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इस संबंध में परसवाड़ा बीट अंतर्गत बीट गार्ड सुखवंता रनगिरे ने बताया कि घायल विजय कोड़ापे सुबह खेत गया हुआ था। जिसे परसवाड़ा बीट के कक्ष क्रमांक १७२ क्षेत्र में भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे ईलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किाय गया है। जिसका उपचार जारी है। श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश बालाघाट के आदेश अबअनुसार लामता इकाई द्वारा चांगोटोला पंचायत परिसर के सामुदायिक भवन में श्रमजीवी पत्रकार संघ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठजन प्रतिभावान छात्र तथा क्षेत्र के ग्राम को नशा मुक्त करने पहल कर रही नशा मुक्ति अभियान समिति की महिलाओं सहित स्थानीय सरपंच की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए बताया गया कि पत्रकारों के द्वारा इस दौर में चुनौती पूर्ण पत्रकारिता और जनहित की समस्याओं को प्रकाशन करने में आ रही कठिनाइयों को लेकर सभी ने अपने-अपने अभीमत प्रस्तुत किए ।