कांग्रेस ने का पुतला दहन सीसीटीव्ही देखकर आरोपियों पर किया मामला दर्ज भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना हमारे पीएम का लक्ष्यरू शेषराव यादव गरबा में निऑन थीम और बॉलीवुड गानों पर रहेगा प्रतिबंध एक ही रात में 115 वारंटी गिरफ्तार किड्जी स्कूल में लगा सुकन्या और आधार शिविर वोट चोरी को लेकर कांग्रेस द्वारा देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। इसीक्रम में छिंदवाड़ा में भी जिला युवक कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया गया। जिसमें राजीवगांधी भवन से कांग्रेसियों ने रैली निकालते हुए भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां रैली कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर जिला अस्पताल सिटी कोतवाली अनगढ़ हनुमान मंदिर होते हुए फव्वारा चौक पहुंची। जहां पर कांग्रेसियों ने शासन का पुतला दहन करने की कोशिश की इस दौरान पुतला जलाते वक्त किसी ने उसमें पेट्रोल (ज्वलनशील प्रदार्थ) डाल दिया। जिसके चलते पुतला दहन रोकने वाले कुछ पुलिसकर्मी आग की चपेट में आकर घायल हो गए है। इसमें सब इंस्पेक्टर नारायण बघेल के कपड़े में आग लग गई। जबकि मौके पर मौजूद प्रधानआरक्षक युवराज रघुवंशी का भी हाथ आग बुझाते वक्त झुलस गया। वहीं आरक्षक विकास बैस और सागर डेहरिया भी इस पुतला दहन के वक्त घायल हुए है।वही पुलिस ने बिना एसडीएम से अनुमति लिए पुतला दहन करने और इस पुतला दहन में पुलिसकर्मियों के घायल होने पर कोतवाली पुलिस ने फुटेज के आधार पर १६ लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया है कि गोलू पटेल एकलव्य आहाके उमेश चौहान अर्पित अभिषेक बबला पटेल अनिमेष मालवी गौरव पराते नावेद खान अभी मेहरा पूर्णिमा वर्मा हंसा दाड़े कार्तिक चौधरी सरला सिसोदिया सरिता कनोजिया शक्ति डोले मोहित रघुवंशी सतीश राय के खिलाफ मामला दर्ज किया है । घटना की सूचना मिलते है सांसद विवेक बंटी साहू जिला अस्पताल पहुचे ओर घायल पुलिस कर्मी का हालचाल जाना।???? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पाटी के द्वारा पांच किलोमीटर की नमो मैराथन का आयोजन रविवार सुबह किया गया। मैराथन का शुभारंभ स्थानीय पुलिस ग्राउंड से भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने झंडी दिखाकर किया। श्री यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन से स्वामी विवेकानंद से प्रेरित रहे हैं और स्वामी विवेकानंद ने कहे थे कि स्वस्थ मस्तिष्क का विकास खेल मैदानों में होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है इसीलिए युवाओं को नशामुक्त रखते हुए भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है। नमो मैराथन के संयोजक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मैराथन में विभिन्न स्कूलकॉलेज के अलावा फिजिकल एकेडमी के लगभग 1000 युवक युवतियों एवं बच्चों ने भाग लिया मैराथन पुलिस ग्राउंड से मेजर अमित ठेंगे प्रवेश द्वार चंदनगांव तक और मेजर अमित ठेंगे प्रवेश द्वार से पुनरू पुलिस ग्राउंड तक कुल 5 किलोमीटर आयोजित की गई। जिले में नवरात्रि और दशहरा पर्व को शांति एवं सुरक्षा के साथ मनाने के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि गरबा आयोजन में निऑन थीम और बॉलीवुड गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा केवल भक्ति गीत और पारंपरिक संगीत की अनुमति होगी। घनी बस्तियों और संकरे रास्तों में आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा और बड़े विसर्जन स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग ैक्त्थ् और पुलिस की टीम तैनात होगी।गरबा पंडालों में रात 10रू30 बजे के बाद कार्यक्रम बंद करने और 24 घंटे आयोजक समिति का प्रतिनिधि मौजूद रखने के निर्देश दिए गए।पुलिस ने हिदायत दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और पर्व को संस्कृति और भक्ति के साथ मनाने पर जोर दिया गया।सभी प्रतिनिधियों ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन देते हुए शांति सद्भाव और सुरक्षा के साथ उत्सव मनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। छिंदवाड़ा पुलिस ने जिलेभर में विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर बड़ी सफलता हासिल की।एक ही रात में 26 स्थायी और 89 गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 115 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना कुंडीपुरा पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी फरार वारंटी को भी दबोचा।ऑपरेशन में 116 गुंडा-बदमाश 83 निगरानी बदमाश 41 कबाड़ी और 5 जेल से रिहा आरोपियों की सघन चेकिंग की गई।शराब की तस्करी पर भी कार्रवाई करते हुए 150 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। थाना अमरवाड़ा पुलिस ने पाक्सो एक्ट के 2 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। धरमटेकड़ी स्थित किड्जी स्कूल में भारतीय डाक विभाग के सहयोग से सुकन्या समृद्धि योजना शिविर और आधार कार्ड मेला का आयोजन किया गया इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारियों ने बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले। साथ ही 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के नए आधार कार्ड बनाए गए और पुराने कार्ड में जरूरी अपडेट भी किए गए।शिविर में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया और योजनाओं का लाभ उठाया। अधिकारियों ने अभिभावकों को बालिकाओं की शिक्षा भविष्य निधि सुरक्षा और बचत की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। 24 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार छिंदवाड़ा पुलिस की विशेष टीम ने लंबे समय से फरार इनामी वारंटियों को बीती रात दबोचा थाना कोतवाली अंतर्गत इलयाज पिता शहादद अली निवासी इंदिरा नगर जो की मारपीट के मामले में 24 साल से फरार था और 20000 रुपये का इनामी घोषित था को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा वनोपज अधिनियम के मामले में 18 साल से फरार 5000 रुपये का इनामी वारंटी भी पुलिस की गिरफ्त में आया।दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया।इसी कार्रवाई के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र की 14 साल से गुम 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुरक्षित सौंपा गया। हेल्थ अवेयरनेस कैंप में पुलिस परिवार को मिला उपचार रविवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आहार पोषण मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर केंद्रित रहा।कार्यक्रम में जिले के विभिन्न थानों का पुलिस बल और परिवारजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।हार्टफुलनेस टीम से डॉक्टर श्रद्धा बघेल डॉ. रामकुमार वर्मा और डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा ने विशेषज्ञ व्याख्यान दिए।विशेषज्ञों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत पर प्रकाश डाला।शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों को तनावमुक्त जीवन और नशामुक्त समाज की ओर प्रेरित करना रहा।? सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत छात्रों ने किया पौधारोपण जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया गया।अभियान के अंतर्गत छात्रावास कैंपस और बादल भोई आदिवासी संग्रहालय में पौधारोपण नाली और परिसर की सफाई कार्य किया गया। इसमें जिले के पोस्ट मैट्रिक और प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सहायक आयुक्त ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम हमें मिला है और इसकी सफाई सभी को मिलकर करनी चाहिए सभी छात्रों ने स्वच्छता और निरंतर श्रमदान करने का संकल्प लिया। सर्वाेदय अहिंसा टीम ने वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां शहर के गोधूलि वृद्धाश्रम में रविवार को विश्व शांति दिवस मनाया गया।इस अवसर पर सर्वाेदय अहिंसा टीम नगर पालिक निगम स्वच्छता टीम और सिद्धि विनायक बेस्ट मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित रहे।दीपक राज जैन सहित सभी ने वृद्धाश्रम में रह रहे 90 बुजुर्गों की कुशल क्षेम पूछी और उन्हें मिष्ठान वितरित किए।कार्यक्रम में “मां के नाम एक पौधा” लगाकर स्वच्छता की शपथ भी ली गई।सर्वाेदय अहिंसा के सभी सदस्य और अन्य सेवा भावी सदस्य उपस्थित रहे। आमने-सामने भिड़ीं दो मोटरसाइकिलें नागपुर रोड पर चिखली-सिमरिया के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना एंबुलेंस को दी।घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया।अस्पताल में उनका उपचार जारी है।