Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Sep-2025

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अभी अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसी तरह के मौसम रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आगे भी अभी इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 21 सितंबर के बाद से प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गया। देखते ही देखते पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। इस दौरान छात्रों को प्राचार्य से उलझते हुए भी देखा गया जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया। हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को काबू में किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रूद्रप्रयाग जनपद के आपदाग्रस्त बसुकेदार तहसील के छेनागाड तालजामण उच्छोला डांगी बडेथ गाँवों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद वे हैली से गुलाबराय पहुँचे और यहाँ भाजपा कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही जिला पंचायत सभागार में जनपदस्तरिय अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि आपदा से प्रभावित परिवारों को हर संभव राहत दी जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में आपदाओं का बोलबाला रहा है। 5 अगस्त को धराली से जो आपदा का दौर शुरू हुआ है उसके बाद से अब तक लगातार आपदायें आ रही हैं। उन्होंने कहा सरकार आपदा को लेकर हर मोर्चे पर मुस्तैदी से काम कर रही है। रूद्रप्रयाग में आपदा के साथ साथ आने वाली दूसरे चरण की यात्रा को बेहतर तरीके से संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा जहाँ जहाँ सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उन पर युद्ध स्तर पर काम करने को कहा है। रुड़की से बड़ी खबर सैनिक कॉलोनी में एक घर में पानी निकासी की समस्या ने आज हंगामे का रूप ले लिया करीब एक महीने से पानी भरा होने के बावजूद समाधान न मिलने पर लोग भड़क उठे और मेयर अनीता अग्रवाल व नगर आयुक्त राकेश तिवारी के सामने ही हंगामा करने लगे। इस दौरान पार्षद पति संदीप वर्मा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।उन्होंने शिकायत करते हुए कहा- एक महीने से शिकायत कर रहा हूं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। गुस्से में उन्होंने यहां तक कह दिया कि लोग उनके कपड़े फाड़ने को तैयार हैं और इसी बीच उन्होंने खुद अपनी टी-शर्ट उतार दी! हालांकि मौके पर मौजूद पार्षद पंकज सतीजा ने उन्हें तुरंत रोका और माहौल को शांत किया। वहीं संदीप वर्मा ने क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट और अन्य समस्याओं को भी उठाते हुए निगम पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने समझाने की कोशिश की और मेयर प्रतिनिधि ललित अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सैनिक कॉलोनी के घर से पानी की निकासी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली जनपद के नंदानगर आपदाग्रस्त क्षेत्रो का निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए कहा कि संकट की इस घडी में सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहत कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुक़सान का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन-जीवन को जल्द सामान्य करने के लिए राहत एवं बुनियादी सुविधाओं की बहाली के कार्यों को पूरी क्षमता व तत्परता से संचालित करने में निरंतर जुटे रहें। प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की सुचारू आपूर्ति और सभी क्षेत्रों तक सड़क संपर्क बहाल करने के काम को प्राथकिता से पूरा किया जाय। CBI द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत को वर्ष 2016 के स्टिंग ऑपरेशन मामले में नोटिस भेजा गया है वही ऐसे में हरिश रावत को CBI के सामने पेश होने के लिए भी कहा गया है जिसपर हरिश रावत की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है हरिश रावत का कहना है की जब भी चुनाव नजदीक आते हैं मुझे सीबीआई का नोटिस मिलता है। वही हरिश रावत के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा की जिस कारण नोटिस भेजा गया है उसका जवाब हरिश रावत को देना पड़ेगा उसमे उनको दिक्क़त नही होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की हरिश रावत कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता है और पूर्व में मुख्यमंत्री भी रहे है उनको पता होना चाहिए की चुनाव आते ही आचार संहिता लागू की जाती है लेकिन अभी 2027 के चुनावों के लिए ढ़ेड साल का समय है ऐसे में कानून और विकास सम्बन्धित कार्य निरंतर चलते है चुनावों का आना जाना लगा रहता हैं वही हरिश रावत को समझना चाहिए की का हर बात पर राजनीतिकरण करना शोभनीय नही हैं। उत्तराखंड में मोनू बोलर से जुड़े 50 करोड़ की संपत्ति फर्जीवाड़े का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इस प्रकरण में एसआईटी का गठन हो चुका है और अब तक आईजी गढ़वाल के कार्यालय से जुड़े दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। आरोप है कि गिरफ्तार पुलिसकर्मी मोनू बोलर से लगातार संपर्क में थे। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए और मांग की कि जब तक आईजी राजीव स्वरूप पद पर बने रहेंगे तब तक निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। मेहरा ने आरोप लगाया कि फोन रिकॉर्डिंग और ट्रांसफर आदेशों की जांच होनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं किसी बड़े अधिकारी का नाम तो इसमें शामिल नहीं। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सरकार सचमुच जीरो टॉलरेंस की बात करती है तो आईजी को हटाया जाए।