Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Sep-2025

चोरों ने घरों को बनाया निशाना फरार हुए ग्रामीण से पुलिसकर्मी ने की मारपीट पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार ग्राम पंचायत भरवेली में आयोजित ग्राम सभा में उपजा विवाद रू थाने तक पहुंचा मामला शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ते जा रही है। बावजूद इसके पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि वार्ड क्रमांक 32 और 33 में तीन घरों को अपना निशाना बनाया। जिसमें दो घरों से एक बाइक और लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए। जबकि तीसरे घर में वे सफल नहीं हो पाए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत हमराह स्टॉफ के साथ मौके में पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की। इसके अलावा एफएसएल टीम व डॉग स्कवाड ने भी मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। शिकायत करने के लिए हट्टा थाना पहुंचे ग्रामीण से एक पुलिसकर्मी ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं ग्रामीण के खिलाफ ही धारा 151 का अपराध दर्ज कर दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है जिला मुख्यालय पहुंचे पीड़ित संतोष सुलाखे ने बताया कि उसने एक मोटर पंप सुधारने के लिए हट्टा में स्थित राजेश गुप्ता की दुकान में दिया था। जब उसे लेने गया तो दुकानदार पंप नहीं होने की बात कहकर मारपीट कर दी। इसी मामले की शिकायत करने के लिए हट्टा थाना पहुंचे थे। जहां पुलिसकर्मी ने भी उनके साथ मारपीट कर अपराध पंजीबद्ध कर दिया। ग्राम पंचायत भरवेली में सरपंच और विपक्षी पार्षदों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही की मांग करते आ रहे हैं। शनिवार को भी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। ग्राम सभा में देखते ही देखते हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। हंगामा इतना बढ़ा की मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। विपक्षी पार्षदों ने इस मामले की पहले भरवेली थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। मातारानी के नौ स्वरूपों में चौथा स्वरूप मां कुष्मांडा देवी को ब्रह्मांड का निर्माता माना जाता है और वे शक्ति समृद्धि और शांति का प्रतीक है। जहां आस्था होती है वहीं शक्ति का वास होता है। इसी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक मां कुष्माण्डा देवी मंदिर वार्ड नंबर ३३ आवासटोला गायखुरी में २२ सितम्बर नवरात्रि प्रारंभ दिवस के दिन से मां कुष्माण्डा देवी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। २२ को शहर के बाल हनुमान मंदिर से मां कुष्माण्डा देवी के प्रतिमा स्थापित करने भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। जो नगर के प्रमुख मार्गाे का भ्रमण करते हुये कुष्माण्डा मंदिर पहुंचेगी। इस संबंध में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सीटू युनियन जिला समिति बालाघाट का पांचवा जिला सम्मेलन शहर के स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में सीटू के महासचिव प्रमोद प्रधान की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसमें संगठन के जिला समिति के पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से गठन किया गया। जिसमें पुनरू सीटू संगठन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी अधिवक्ता वाय.आर बिसेन को सौंपी गई। इसके अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष थानसिंह इड़पांचे व महासचिव संतोष मंडलवार को मनोनीत किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष सचिव सहसचिव कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य भी बनाया गया। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दर्ज की गई ऐतिहासिक जीत को लेकर शनिवार को अभाविप बालाघाट के पदाधिकारियों द्वारा शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) बालाघाट जश्न मनाया गया। इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी कर ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुये जमकर नारेबाजी की गई और विद्यार्थियों को मिठाई वितरित किया गया। परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में चार में से तीन प्रमुख पदों पर विजय प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया पेंचवेली एक्सप्रेस को बालाघाट गोंदिया से चलाए जाने एवं नैनपुर से सुबह ७ बजे मेमू लोकल ट्रेन को प्रारंभ करने सहित लंबे समय से चली आ रही मांगो को लेकर शनिवार को ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति ने आधा सैकड़ा से अधिक सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुये स्टेशन प्रबंधक को रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा इस संबंध में ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति अध्यक्ष अनुप सिंह बैस को जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर गोंदिया बालाघाट कटंगी तिरोड़ी की डबल रेल लाइन की मांग काफी समय से की जा रही है। लेकिन दोहरी रेल लाईन का कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। जिससे लंबे दूरी के ट्रेनों के संचालन नहीं हो रहा है। सांसद महोदया ने घोषणा की थी की जल्द ही पेंचवली एक्सप्रेस को बालाघाट से प्रारंभ किया जाएंगा। लेकिन अब तक प्रारंभ नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांगों पर अमल नहीं किया गया तो ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति द्वारा जनता के साथ आंदोलन किया जाएंगा। उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के अंतर्गत उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतू गिरी वनरक्षक रैकवार द्वारा आज दिनांक को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत वन विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत लामता सरपंच हुलासमल कोचर के उपस्तिथि मे ग्राम पंचायत परिसर थाना परिसर प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल परिसर मे सभी शिक्षक शिक्षिकाये एवं छात्र छात्राओं के उपस्थिति मे पुतरंजीवा आम अमरुद नीम आवला प्रजाति के पौधो का वृक्षॉरोपण किया गयातथा वृक्षों का महत्त्व बताया गयामानव जीवन मे पौधे का कितना महत्त्व होता हैँ पर्यावरण एवं वायुमंडल को सुध रखने के लिए पेड़ो का महत्त्व को समझाया गया।