निज सहायक के खाते में विधायक ने डलवाए लाखों रुपए नया भारत अब विकासशील नहीं बल्कि विकसित होने की दिशा में है-विनोद गोटिया मवेशी चराने गए तीन लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली खापाबाट में रहकर चला रहा था हथियार तस्करी का कारोबार सांसद बंटी साहू ने दिव्यांगों को अपनी गाड़ी में बिठाकर प्रशिक्षण केंद्र पहुंचाया पांढुर्णा जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड़ ने शनिवार को सौंसर भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस पत्रकार वार्ता में छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। पांढुर्णा जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड़ ने विधायक विजय चौरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि विजय चौरे द्वारा अपने निजी सहायक चंद्रशेखर गणोरकर और उनके परिजनों के खाते में स्वेच्छानुदान मद से 11 अप्रैल २०२३ से 6 मार्च २०२५ तक 17 लाख 50 हजार रुपए खाते में डाले गए हंैं। गरीबों के हक का पैसा सौंसर विधायक ने अपने खास लोगों में बांट दिया है। सूचना के अधिकार के तहत जो जानकारी सामने आई है उसमें सिर्फ निजी सहायक नहीं बल्कि सौंसर विधानसभा के अलावा अन्य विधानसभा और महाराष्ट्र के लोगों को भी स्वेच्छानुदान की बंदरबाट की गई है भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत शनिवार को प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोटिया और भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संगोष्ठी के दौरान विनोद गोटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि मोदी का नेतृत्व अब केवल विकासशील भारत की नहीं बल्कि एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने जीएसटी लागू करने की प्रक्रिया और मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान पर भी प्रकाश डाला। वहीं शेषराव यादव ने मोदी के नेतृत्व में भारत की शक्ति और पहचान को बढ़ते हुए वैश्विक मंच पर भारतीयों के लिए गर्व का विषय बताया। संगोष्ठी के दौरान उपस्थित गणमान्य नेताओं और प्रबुद्धजन ने मोदी के व्यक्तित्व और कार्यशैली की सराहना की। मोहखेड़ थाना क्षेत्र के केकड़ा गांव में शनिवार को मवेशी चराने गए तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में १४ वर्षीय बालक साहिल यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायल आलोक यादव और गीता कुमरे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। घटना के समय तेज बारिश हो रही थी और सभी एक ही छाते के नीचे खड़े थे। बिजली गिरने से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। ग्रामीण आकाशीय बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। डॉक्टरों ने बताया कि घायल दोनों की हालत गंभीर थी लेकिन अब स्थिर है। शनिवार को कुण्डीपुरा पुलिस ने हथियार तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस को सूत्रो से सूचना मिली थी कि एक सिल्वर रंग की कार में अवैध पिस्टल और कारतूस तस्करी के लिए ले जाई जा रही हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को रोककर आरोपी सिवनी निवासी कमलेश पटले से 2 अवैध पिस्टल और 25 कारतूस बरामद किए। इसके बाद आरोपी के बयान पर दो अन्य आरोपियों मुजाहिद अली और अय्युब खान को गिरफ्तार किया गया जिनसे भी पिस्टल और कारतूस जप्त किए गए। तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। सांसद बंटी विवेक साहू गत दिवस एक मोबाइल काल पर ही उसकी मदद करने के लिए पहुंच गए।सांसद को एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम कैलाश धुर्वे बताताया और कहा कि वह दिव्यांग है और तामिया ब्लॉक की पिंडरई खुर्द पंचायत के हरकपुरा गांव से छिंदवाड़ा आया है। इमलीखेड़ा आरसेटी में उसे प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था लेकिन उसे प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा। यह सुनते ही सांसद बंटी विवेक साहू कार्यक्रम छोड़ उससे मिलने पहुंच गए। दो दिव्यांग जन कैलाश धुर्वे और श्याम परतेती से वे मिले और अपनी गाड़ी में बिठाकर बैठाकर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे। वहां प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें प्रशिक्षण में शामिल करने के निर्देश दिए। सांसद ने दोनों दिव्यांगों के साथ सेल्फी भी ली। युवक कांग्रेस ने चुनाव आयोग का फूंका पुतला जुन्नारदेव में युवक कांग्रेस ने शनिवार को जन जागरण अभियान के तहत भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुए चुनाव आयोग पर मतदाताओं के नाम काटने और वोट चोरी को संरक्षण देने का आरोप लगाया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी चौक पर चुनाव आयोग का पुतला दहन किया। युकां ने यह कार्रवाई चुनाव आयोग और भाजपा के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए की। वार्ड 41 में सामूहिक श्रमदान से हुई सफाई की क्रांति स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शनिवार को वार्ड क्रमांक 41 में सामूहिक श्रमदान अभियान आयोजित किया गया। महापौर विक्रम आहके की अध्यक्षता में यह अभियान जेल बगीचा पंचमुखी हनुमान मंदिर और जवाहर कन्या शाला परिसर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सभापति जागेंद्र अल्डक पार्षद बंटी सक्सेना और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री दीपकराज जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विभिन्न NGO और नागरिकों ने मिलकर सफाई कार्य में योगदान दिया जिससे क्षेत्र में स्वच्छता का वातावरण बना। गायत्री परिवार ने जिला जेल में किया श्राद्ध तर्पण शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा जिला जेल में चतुर्दशी तिथि पर श्राद्ध तर्पण और पिंडदान का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेल में बंदियों ने अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावुक क्षण बिताए। जेल अधीक्षक और जेलर के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा गायत्री प्रज्ञा पीठ चंदनगांव और मेघासिवनी में भी पिंडदान और तर्पण का आयोजन किया गया। कामठी वाले ज्वैलर्स में फेस्टिव धमाका नागपुर रोड स्थित कामठी वाले ज्वैलर्स में फेस्टिव सीज़न की शुरुआत धूमधाम के साथ हुई। पहले लकी ड्रा में मुख्य पुरस्कार होंडा एक्टिवा जीतने का सौभाग्य इंदौर निवासी राखी फरकारे को मिला। पाँच ग्राहकों को सिल्वर कॉइन सांत्वना पुरस्कार स्वरूप दिए गए संचालक ऋषभ दुगड़ ने बताया कि हर ₹25000 की खरीद पर दो कूपन — एक बम्पर इनाम (कार) और दूसरा होंडा एक्टिवा के लिए — मिलेंगे। इस बार कुल 2 कार और 12 होंडा एक्टिवा इनाम स्वरूप रखे गए हैं। साथ ही डायमंड ज्वेलरी पर 55% तक की छूट दी जा रही है। पलाश समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न पलाश साख समिति की वार्षिक आमसभा का आयोजन पुराना नेत्र विभाग जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में हुआ। सभा की अध्यक्षता आशीष बडे ने की जिसमें प्रस्तावित बजट को स्वीकृति दी गई। सभा में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया समाज सेवा से जुड़े विशेष व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह दिया गया। लोन के लिए आवेदन करने वाले सदस्यों को चेक वितरित किए गए और उनका उज्जवल भविष्य की कामना की गई।