इंदौर ट्रक हादसे को पूर्व मंत्री ने बताया साजिश इंदौर में ट्रक हादसे को पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने षड्यंत्र बताया है। उन्होंने इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर पर भी सवाल उठाए। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से प्रार्थना करेंगी। इस मामले में जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई होना चाहिए। साथ ही ट्रक ड्राइवर और मालिक को मृत्युदंड मिलना चाहिए। गौरतलब है कि इंदौर में सोमवार (15 सितंबर) की शाम को एयरपोर्ट रोड पर एक ट्रक ने रामचंद्र नगर चौराहे से लेकर बड़ा गणपति चौराहे तक करीब 25 लोगों को कुचल दिया था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि करीब 18 लोग घायल हो गए थे। हाईकोर्ट में छुट्टी के दिन बैठेंगी 10 बेंच मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शनिवार (20 सितंबर) को छुट्टी के दिन एक साथ 10 बेंच बैठेंगी। ये बेंच लंबित जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेंगी। यह पहली बार है जब एक साथ 10 कोर्ट सुनवाई करने जा रही है। माना जा रहा है कि एक कोर्ट के पास कम से कम 100 जमानत याचिका से जुडे़ केस होंगे। यानी 10 बेंच एक दिन में एक हजार याचिकाएं सुन सकती हैं। दरअसल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन और सचिव परितोष त्रिवेदी ने मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा था। जिसमें लंबित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष पहल करने का आग्रह किया गया था। एएसआई सूबेदार और टाइपिस्ट के 500 पदों पर वैकेंसी कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने सूबेदार शीघ्रलेखक और सहायक उप निरीक्षक के कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। परीक्षा 10 दिसंबर 2025 से प्रदेश के 10 जिलों- भोपाल इंदौर जबलपुर खंडवा नीमच रीवा रतलाम सागर सतना सीधी और उज्जैन में आयोजित की जाएगी। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का अजीब बयान रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नसबंदी के बाद भी अगर बच्चा पैदा करने की स्थिति हो जाए इस तरीके के डॉक्टर किसी दूसरे अस्पताल में नहीं है। लेकिन यह सुविधा रीवा के जिला अस्पताल में है। सांसद जनार्दन मिश्रा ने यह बात रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में नवीन ओपीडी विस्तार भवन और कॉरिडोर के उद्घाटन पर आयोजित कार्यक्रम में कही। कुएं में गिरी श्रद्धालुओं की कार 4 की मौत छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरी एक कार बेकाबू होकर बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। हादसे में कार सवार 7 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। चौथे शख्स का शव शनिवार सुबह सवा 5 बजे के आसपास बरामद कर लिया गया। एमपी में चक्रवात-ट्रफ एक्टिव मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और ट्रफ एक्टिव है लेकिन इनका ज्यादा असर नहीं है। इस वजह से प्रदेश में अब हल्की बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार को 10 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। शनिवार को प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।