गहरे कुएं में गिरी कारचार लोग फंसे रेस्क्यू जारी सड़कों के खलनायक बन गए आवारा मवेशी राशन वितरण और खाद आपूर्ति पर पड़ रहा हड़ताल का असर ढाबों-फैक्ट्रियों 33 बच्चों को दिलाई आज़ादी एनीमिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण छिंदवाड़ा-बैतूल हाईवे पर शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया।टेमनी खुर्द के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे कुएं में गिर गई। कार में सात लोग सवार थे जिनमें से तीन को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि चार लोग अभी भी कुएं के अंदर फंसे हुए हैं जिनका रेस्क्यू जा रही है ये सभी लोग चित्रकूट से मुलताई धार्मिक अनुष्ठान के लिए जा रहे थे। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है और स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे हैं। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर जाम की स्थिति बनी रही। शहर में आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी पर रोक नहीं लग पा रही। सड़कों पर मवेशियों के चलते जाम लगता है। वे हादसों का भी कारण बन रहे हैं। डिवाइडर या सड़कों के किनारे लगे पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं। सड़कों पर गंदगी करने की भी बात कही जाती है। एक तरह से आवारा मवेशियों को सड़क के खलनायक मान लिया गया है। जबकि गलती पशुमालिकों की है। वे मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं। लापरवाही निगम के जिम्मेदारों की है। हाका गैंग पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई नहीं करती। शहर में फिलहाल प्रतापशाला स्कूल के समीप स्थित कांजी हाउस में ही मवेशी रखे जा रहे हैं। जिम्मेदारों के पास कोई योजना ही नहीं है कि आवारा मवेशियों के साथ क्या किया जाए। कुछ समय पहले स्वच्छता सर्वेक्षण टीम आनी थी तो हाका गैंग ने मवेशियों को कांजी हाउस पहुंचाया था। वहां जगह नहीं बची तो आस-पास के खुले क्षेत्रों में छुड़वाया गया। अब फिर से मवेशी शहर में बढ़ गए ह मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ की छिंदवाड़ा इकाई में आज 12वें दिन भी हड़ताल जारी रही। यह हड़ताल प्रदेशभर में कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि 60ः भर्ती प्रक्रिया लंबित है कुछ जिलों में वेतन प्रदाय नहीं हुआ है और एरियर भुगतान भी बाकी है। संगठन ने चेतावनी दी है कि 26 सितंबर को भोपाल में सभी कर्मचारी एकत्र होकर उग्र आंदोलन करेंगे। हड़ताल के कारण राशन वितरण रासायनिक खाद का भंडारण और ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। संगठन ने किसानों और आमजन को हो रही असुविधा पर खेद भी जताया है। छिंदवाड़ा में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर गुरुवार को बाल एवं किशोर श्रमिकों की विमुक्ति के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के मार्गदर्शन में गठित स्पेशल टीम ने शहर के ढाबों दुकानों गैरेज और फैक्ट्रियों में जांच कर 14 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया। वहीं जिले के चांद रावनवाड़ा परासिया तामिया और अमरवाड़ा क्षेत्रों से 19 और बच्चों को मुक्त कराया गया। इस प्रकार कुल 33 बाल श्रमिकों को विभिन्न स्थानों से छुड़ाया गया। बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उनके सर्वाेत्तम हित में आगे की कार्यवाही की जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सिकल सेल एनीमिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान को सफल बनाने की दिशा में छिंदवाड़ा में रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा द्वारा राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब पदाधिकारी महाविद्यालय प्रबंधन चिकित्सक और बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की 311 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बीपी शुगर और रक्त संबंधी जांचें शामिल थीं। स्त्री रोग विशेषज्ञों और अन्य चिकित्सकों ने छात्राओं को स्वास्थ्य परामर्श और निरोग रहने की सलाह दी। जिला अस्पताल में शुक्रवार को फायर सेफ्टी से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों को आग लगने जैसी आपदा की स्थिति में बचाव के उपाय सिखाए गए। फायर सेफ्टी उपकरणों का उपयोग और उनकी कार्यप्रणाली को डेमोंसट्रेशन के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य मरीजों और अस्पताल कर्मियों को सुरक्षित रखने के तरीकों की जानकारी देना था। कर्मचारियों को आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने की तैयारी कराई गई ताकि भविष्य में किसी भी दुर्घटना से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। धरा पर बढ़े रावण के पाप अवतरित हुए मर्यादा पुरुषोत्तम राम शहर के छोटी बाजार में 14 दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला का मंचन विधिवत पूजन एवं किरीट मुकुट आराधना से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर श्रीरामलीला मंडल के पदाधिकारी संरक्षक एवं अतिथि उपस्थित रहे। प्रथम दिवस रावण द्वारा लंका हरण रंभा प्रकरण कुम्भकर्ण–विभीषण तपस्या और रावण के अत्याचार का सजीव मंचन विशेष लाइट साउंड व स्मोक इफेक्ट के साथ प्रस्तुत किया गया। लीला में दिखाया गया कि रावण के अत्याचारों से पीड़ित देवता श्रीहरि विष्णु की शरण में पहुंचे और भगवान विष्णु ने श्रीराम रूप में अवतार लेकर पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त करने का संकल्प लिया। श्रीरामलीला मंडल ने दर्शकों से अपील की है कि आयोजन का आनंद स्थल पर आने के साथ-साथ सोशल मीडिया और यूट्यूब प्रसारण से भी लिया जा सकता है। घर लौट रहे मजदूर पर हमला रुपए और मोबाइल लूटे गए जिले के उमरेठ निवासी दुर्गेश साहू जो की नागपुर में कार्यरत है घर लौटते समय रास्ते में चार अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। और उनके पैसे व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। आसपास के राहगीरों ने बेहोशी की हालत में दुर्गेश को देखा और उनके घर फोन कर सूचना दी। उनके भाई तुरंत परासिया पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दिव्यांग बच्चों के साथ दिया स्वच्छता का संदेश नगर पालिका निगम द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता श्रमदान पखवाड़ा के तृतीय दिवस पर दिव्यांग बच्चों के साथ स्वच्छता महोत्सव मनाया गया। आधार फाउंडेशन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक राज जैन ने सभी को स्वच्छता का संदेश दिया और रैली निकालकर जनजागरण किया। उपस्थित दिव्यांग बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और उन्हें स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया। आधार की अध्यक्ष सरिता पांडे ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर स्वच्छता टीम ने छिंदवाड़ा को स्वच्छ स्वस्थ और सुंदर बनाने की अपील भी की। मुस्कुराती माता रानी बनेगी आकर्षण का केंद्र नवरात्रि के पर्व की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्र उत्सव के लिए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक माता रानी की प्रतिमाएँ बनाई हैं। इस बार हसमुख माता रानी की प्रतिमा विशेष रूप से चर्चाओं में बनी हुई है। बारिश के बावजूद कलाकारों ने भव्य और आकर्षक प्रतिमाएँ तैयार की हैं जो श्रद्धालुओं का ध्यान खींचेगी ह मीडिया से बातचीत में कलाकारों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी माता रानी की मुस्कुराती हुई प्रतिमा बनाई गई है।जो सभी जिलेवासियों का आकर्षण का केंद्र बनेगी। बारिश में घायल उल्लू का किया रेस्क्यू तेज बारिश के दौरान पोला ग्राउंड के पास एक बर्न आउल पेड़ से गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल उल्लू को तुरंत सुरक्षित स्थान पर उठाकर पहुंचाया।पड़ोसी और पशु-प्रेमियों की संयुक्त मदद से उसे नजदीकी सेंट्रल के केयर में ले जाया गया।उल्लू का प्राथमिक उपचार किया गया और उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।पूरी तरह स्वस्थ होने पर इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।