Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Sep-2025

छिंदवाड़ा में मुंबई वाली बरसात ....ये मुंबई नहीं साहब.... छिंदवाड़ा है आठ माह से पानी को तरस रहे ग्रामवासी गिरी दीवार की चपेट में आए तीन मासूम गंभीर खेतों और रास्तों पर दिखे तेंदुए के पगमार्क मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन आज तक हमने देखा था कि जरा सी बारिश में मुम्बई की सड़के तालाब बन जाती है। कारे दोपहिया वाहन आधे से अधिक बारिश में डूब जाते है। कई जगह तो घरों के सामन भी इन बारिश में बने तालाबों में तैरते देखे गए है। लेकिन अब ऐसा ही नजारा छिंदवाड़ा में भी नजर आ रहा है। जहां जरा सी बारिश में सड़के तलाब बन जाती है। हालात यह हो जाते है इन मार्गों में निकलने वाले वाहन आधे से अधिक डूब जाते है। मंगलवार को भी गुलाबरा शंकर जी की मढिय़ा व मोक्षधाम के समीप ऐसा ही नजरा देखने मिला। इन मार्गों से निकले वाले वाहन तीन से चार फुट तक डूब गए थे। कई वाहनों में तो पानी जाने की वजह से वह बीच में ही फंस गए। जारा सी बारिश नगर निगम की तैयारियों की हकीकत ब्या कर रही है। जिले के ग्राम हिवरासानी में पिछले 8 माह से पेयजल आपूर्ति बंद है जिससे ग्रामीण गंभीर जल संकट झेल रहे हैं।मंगलवार को ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पंचायत द्वारा कराए गए बोरवेल से पर्याप्त जलस्तर नहीं मिल रहा है। वहीं सिंचाई विभाग का बड़ा तालाब होने के बावजूद किसानों द्वारा उसका पानी पूरी तरह सिंचाई में उपयोग कर लिया जाता है। ग्रामीणों की मांग है कि तालाब में फिल्टर प्लांट लगाकर नल जल योजना से पेयजल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही स्व. किशोर तिवारी द्वारा शासकीय भूमि पर कराए गए निजी बोर को अधिग्रहित कर गांव के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है। ग्रामीणों ने जल्द समाधान की अपील की है। जिले के चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम खुटिया बाका से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।लता ऊईके के मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई जिसकी चपेट में तीन मासूम बच्चे आ गए।घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को चौरई स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।फिलहाल एक बच्चे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।अचानक हुई इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया है और परिजन गहरे सदमे में हैं। शहर के कुंडिपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालहानवाड़ा में तेंदुए के पगमार्क मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने खेतों और रास्तों पर तेंदुए के निशान देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पगमार्क का निरीक्षण किया। टीम ने आसपास क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है। वहीं ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात में अकेले बाहर न निकलने की अपील की गई है। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ की हड़ताल के दौरान मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बी.एस. चौहान का आगमन हुआ। 500 से अधिक कर्मचारियों की मौजूदगी में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारी बारिश के बावजूद कर्मचारी पंडाल में डटे रहे और हड़ताल को मजबूती दी। इस दौरान श्री चौहान में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने दोनों जिलो के कर्मचारियों के जोश और एकजुटता की सराहना की। चौहान ने यह भी भरोसा दिलाया कि मांगें पूरी होने के बाद वह दोबारा छिंदवाड़ा और पांढुर्णा का दौरा करेंगे। मंगलवार को मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सीताराम बाथम का भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के निवास पर आगमन हुआ। इस अवसर पर श्री यादव ने पुष्पगुच्छ शाल और श्रीफल भेंटकर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने संगठन और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। स्वागत समारोह में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री भारत घई और राकेश माइकल पहाड़े भी मौजूद रहे। नेताओं के बीच हुई सौहार्दपूर्ण मुलाकात में आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ नगर निगम में टैक्स वृद्धि को लेकर सियासत तेज हो गई है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हंस दहाड़े ने शहरवासियों से अपील की है कि गुरुवार को होने वाले निगम घेराव में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचें। उनका कहना है कि निगम ने जलकर कचरा गाड़ी और अन्य करों में अनुचित वृद्धि की है जिससे आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने इसे जनविरोधी कदम बताते हुए विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि टैक्स वृद्धि वापस नहीं ली गई तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाजपा नेता शंटी बेदी का जन्म दिवस मंगलवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिनभर शहरभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जहां समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी।सुबह उन्होंने गुरुद्वारा और केशरी हनुमान धाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर माथा टेका इसके पश्चात वे बेदी आर्केड पहुंचे जहां सैकड़ों युवाओं ने टोली के रूप में पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी पहुंचकर उन्हें बधाई दी। दिनभर उनके कार्यालय में समर्थकों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 150 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया।