सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 82100 के स्तर पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी में 100 अंकों का उछाल दर्ज हुआ और यह 25200 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी आई है। महिंद्रा बजाज फिनसर्व और अडाणी पोर्ट्स के शेयर चढ़े हैं जबकि एशियन पेंट्स टाइटन और एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखी गई। निफ्टी के 50 में से 34 शेयर हरे निशान पर हैं। ऑटो मेटल मीडिया और फार्मा शेयरों में मजबूती आई है जबकि FMCG IT और PSU बैंक शेयर दबाव में हैं। इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ी आयकर विभाग ने ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि को एक दिन बढ़ाकर 16 सितंबर कर दिया है। इससे पहले आखिरी तारीख 15 सितंबर थी। सीबीडीटी ने देर रात इस संबंध में सर्कुलर जारी किया। इस साल अब तक 7.3 करोड़ से ज्यादा लोग रिटर्न फाइल कर चुके हैं जो पिछले साल की तुलना में दो लाख ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR फॉर्म और बैकएंड सिस्टम में बदलाव की वजह से डेडलाइन तीसरी बार आगे बढ़ाई गई है। बेरोजगारी दर में गिरावट भारत की बेरोजगारी दर अगस्त 2025 में घटकर 5.1% पर आ गई है। जुलाई में यह 5.2% और जून में 5.6% थी। लगातार दूसरे महीने बेरोजगारी दर में कमी आई है। पुरुष बेरोजगारी दर 5 महीने के निचले स्तर 5.0% पर आ गई है। शहरी इलाकों में यह 5.9% और ग्रामीण क्षेत्रों में 4.5% दर्ज की गई है। यह सुधार श्रम बाजार में स्थिरता का संकेत माना जा रहा है। रेलवे टिकट बुकिंग नियम बदले 1 अक्टूबर से रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव लागू करेगा। अब जनरल रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग के लिए भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। IRCTC वेबसाइट या ऐप पर रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में केवल आधार OTP से ही टिकट बुक किए जा सकेंगे। इससे फर्जी आईडी और कालाबाजारी पर रोक लगने की उम्मीद है। अगर आपका IRCTC अकाउंट पहले से आधार से लिंक है तो टिकट बुकिंग आसान रहेगी। वहीं रेलवे काउंटर पर टिकट बुकिंग का पुराना शेड्यूल यथावत रहेगा।