Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Sep-2025

करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब फिल्ममेकर करण जौहर भी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने बिना अनुमति उनके फोटो आवाज और व्यक्तिगत प्रतीकों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। करण जौहर ने अपनी पहचान और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा के लिए याचिका दायर की है। उनका कहना है कि कई लोग उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर अवैध रूप से सामान बेच रहे हैं। कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें तेज बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना प्रेग्नेंट हैं और अक्टूबर-नवंबर में बच्चा जन्म ले सकता है। हालांकि कपल की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि कटरीना बच्चे के आने के बाद लंबा मैटर्निटी ब्रेक लेने वाली हैं और परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं। ट्रेलर लॉन्च से गायब रहे करण जौहर फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर लॉन्च हो गया है लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर इस इवेंट से गायब रहे। एक्टर वरुण धवन ने मजाक करते हुए कहा कि करण जौहर कंट्रोवर्सी के डर से नहीं आए। उन्होंने हंसी-हंसी में करण जौहर पर तंज कसा। गौरतलब है कि पिछले दो साल में करण जौहर के बैनर तले बनी 9 फिल्में फ्लॉप रही हैं। उनकी डायरेक्शन वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ही कुछ हद तक सफल रही थी। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशांची’ का ट्रेलर रिलीज डायरेक्टर अनुराग कश्यप की नई फिल्म निशांची का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म से बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ फिल्म में वेदिका पिंटो नजर आएंगी। अनुराग कश्यप ने बताया कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे जिन्होंने शुरुआत में हां की थी लेकिन बाद में वह फिल्म से अलग हो गए। बिग बॉस 19 से बाहर हुईं नतालिया रियलिटी शो बिग बॉस 19 के पहले एविक्शन में विदेशी कंटेस्टेंट नतालिया जानोसजेक को घर से बाहर होना पड़ा। शो में कम वक्त बिताने के बावजूद उन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। बाहर आने के बाद नतालिया ने बताया कि शो से उन्होंने कई अहम बातें सीखी हैं खासतौर पर अपनी आवाज को दबने न देना और डर का सामना करना। उन्होंने मृदुल बसीर के साथ अपने नेचुरल कनेक्शन की भी चर्चा की और कुनिका को मां जैसा बताया।