जनपद पौड़ी के पोखड़ा से दुःखद खबर एक छोटी बच्ची को गुलदार ने निवाला बनाया बीते कई दिनों से जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के पोखडा ब्लॉक में गुलदार का आतंक छा रखा है कही पशुवों ओर कही इंसानो को निवाला बना रहा है l आज चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट गांव के जितेंद्र सिंह की चार वर्षीय पुत्री को गुलदार आँगन से उठा लें गया जिसकी काफ़ी खोजबीन के बाद डेड बॉडी मिली है l स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र रावत ने वन विभाग से इस आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की है l प्रदेशभर में कही बादल तो कही बारिश का दौर जारी है। अगले दो दिनों यानि 14 सितंबर तक पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही देहरादून में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश में सोलह सितंबर तक कही भारी तो कही मध्यम वर्षा जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि चमोली रुद्रप्रयाग देहरादून टिहरी में गर्जन के साथ तेज बारिश होगी। साथ ही सीएस तोमर ने कहा कि चौदह से सोलह सितंबर तक प्रदेश में यैलो अलर्ट रखा गया है। मौसम को देखते हुए लोगों को यात्रा के दौरान एहतियात बरतने की जरूरत है। क्योंकि बारिश होने से कहीं कहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन होने की भी संभावना बनी रहती है। रुड़की सिविल अस्पताल के सामने द्वारका एनक्लेव में एक शातिर चोर आया और बाइक को निशाना बनाया तभी कुछ लोगों ने बाइक चोरी करते हुए चोर को देख लिया। चोर मौका पाकर भाग निकला लेकिन लोगों ने पीछा करके पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। चोर पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही थोड़ी देर में ही मार्केट के लोगों की भीड़ जुट गई। पकड़े गए चोर की लोगों ने जमकर पिटाई करने लगे इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना नगर कोतवाली थाना गंग नहर की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौेके पर पहुंच कर चोर को लोगों के भीड़ से बचाकर अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने ले गई। हरिद्वार जिले के रुड़की में बाइक चोरी कर रहे एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने युवक को जमकर पीटा। प्रदेश कांग्रेस कार्यलय मे एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है की कांग्रेस के कार्यकाल मे कमेटी गठन कर 582 मलिनबस्तियों को चिन्हित कर मलिकाना हक देने की शुरुआत की गयी थी लेंकिन इस समय भाजपा की सरकार मे एलिवेटेड रोड के नाम पर सरकार मलिन बस्तियों को उजाड़ने का काम कर रही है जिसपर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा की कोई मलिन बस्तिया नही उजाड़ी जा रही है। देहरादून मे एलिवेटेड रोड की आवश्यकता है इस प्रस्ताव से लगभग 3000 से अधिक प्रवास प्रभावित तो हो रहे है लेकिन सरकार उनको विस्थापित करने का कार्य भी करेगी जिससे कहा जा सकता है की उजाड़ने का नही बल्कि बसाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की बैठक के दौरान काबीना मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्य अभी लंबित हैं उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। मंत्री ने विशेष रूप से नीलकंठ विहार डोभालवाला सालावाला खालागांव और दून विहार जैसे क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था सुरक्षा दीवारों और आरसीसी पाइप से जुड़े बाढ़ सुरक्षा कार्यों को तेजी से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत सेरकी सिल्ला मंसदावाला आदि क्षेत्रों की विकास कार्यों को भी प्राथमिकता पर पूर्ण करने पर बल दिया। उत्तराखंड में आई आपदा से निपटने को लेकर केंद्र सरकार उत्तराखंड को लगातार सहायता पहुंचा रही है और इसी क्रम में केंद्र की ओर से एसडीआरएफ फंड यानी स्टेट डिजास्टर रैपिड फंड के माध्यम से 455 करोड़ रुपए उत्तराखंड को दिए गए हैं। जिसको लेकर आपदा सचिव उत्तराखंड विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यह फंड उत्तराखंड राज्य को मार्च महीने में दिया जाना था लेकिन राज्य में आई आपदा को देखते हुए यह फंड पहले ही रिलीज किया जा चुका है इससे उत्तराखंड में आई आपदा के बाद पुनर्वास व राहत कार्यों में काफी मदद मिलेगी। वहीं उत्तराखंड में मौसम को लेकर जारी येलो और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए उन्होंने कहा कि ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है जिला प्रशासन को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है जिससे किसी भी आपदा की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सके।