Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Sep-2025

दिग्विजय ने कमलनाथ के लिए लिखा..... मार्च 2020 में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिरने को लेकर बीते दिनों दिग्विजय सिंह के एक इंटरव्यू के बाद खूब वार-पलटवार हुए थे। इन वार-पलटवार के बीच अचानक कांग्रेस के दोनों दिग्गजों की गुरुवार को दिल्ली में मुलाकात हुई। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से मुलाकात की तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि हमारा सारा राजनैतिक जीवन कांग्रेस में रहते हुए विचारधारा की लड़ाई एक जुट होकर लड़ते हुए बीती है और आगे भी लड़ते रहेंगे। छोटे मोटे मतभेद रहे हैं लेकिन मनभेद कभी नहीं। उपराष्ट्रपति से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंचे। सीएम ने यहां नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति डॉ. सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर बधाई दी। बता दें कि मंगलवार को उप राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था। जिसमें एनडीए के उम्मीदवार डॉ. सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की थी। नाइक की ब्रेन वॉशिंग से आतंकी बना कामरान राजगढ़ के ब्यावरा से गिरफ्तार कामरान कुरैशी भारत के भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के वीडियो देखकर आतंकी बना। जाकिर के वीडियो देखकर ही उसकी ब्रेन वॉशिंग हुई। उसने कबूल किया है कि वह गजवा-ए-हिंद के लिए कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले वॉट्सएप ग्रुप के जरिए असरार दानिश के संपर्क में आया था। असरार ही पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर चल रहे टेरर मॉड्यूल का हेड है। आदिवासी युवती को छेड़ायुवक को चप्पलों से पीटा इंदौर के मूसाखेड़ी में आदिवासी युवती से छेड़छाड़ और मोबाइल पर मैसेज भेजकर परेशान करने के मामले में हिंदूवादी संगठन (बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे) के नेताओं ने एक युवक को पकड़ा और युवती से चप्पलों से पिटवाया और खुद भी पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। उसके मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी से कई लड़कियों के चैट मिली हैं। अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं प्रदेश में अगले 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। भोपाल इंदौर उज्जैन ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश में हल्की बारिश का दौर जरूर रह सकता है। 15-16 सितंबर से नया सिस्टम बनने के बाद फिर से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जितने भी सिस्टम एक्टिव है वे प्रदेश से काफी दूर है। इस वजह से तेज बारिश होने के आसार नहीं है। 15-16 सितंबर से सिस्टम नजदीक आएंगे। इससे फिर से बारिश होने लगेगी।