Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Sep-2025

बीती 9 सितंबर को हिमालय दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में ही विभिन्न जगहों में हिमालय दिवस मनाया गया। एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी मंच साझा कर अपने विचार रखे। जिसमें उन्होंने राज्य में इस वर्ष आई आपदा और उसके कारणों को पहचानने के पीछे हिमालय से छेड़छाड़ माना। उन्होंने राज्य बनने के बाद से अबतक आई सभी सरकारों को कड़घरे में खड़ा करते हुए कहा कि किसी भी सरकार ने हिमालय और उसकी प्रकृति को समझकर नीतियां नहीं बनाईं जिसकी कीमत आज हमें भारी तबाही का सामना करते हुए चुकानी पड़ रही है। भारत में बढ़ती जनसंख्या और संसाधनों की कमी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। जिसको लेकर पिछले करीब 32 वर्षों से तलवार दंपत्ति जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाने की मांग करते आ रहे हैं। आज भी राजधानी की सड़कों पर उल्टे पदयात्रा करते हुए जनसंख्या नियंत्रण पर कानून की मांग करते हुए तलवार दंपत्ति नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले करीब 32 वर्ष पहले हमने इस अभियान को मेरठ से शुरू किया था और आज तक हमने इसको लेकर सभी प्रधानमंत्रीयों से समय मांगा लेकिन नहीं मिला। अब हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है कि वे जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूर लेकर आएंगे। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 सितंबर को प्रदेश के कुमाऊं पर गढ़वाल रीजन में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 13 सितंबर के बाद भी प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना जताई गई है इसके लिए प्रदेश के पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आज भी प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है इसके अलावा 15 सितंबर तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है साथ ही पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती में मेडिकल स्टोर संचालक मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। मानकों का पालन नहीं होने की वजह से मरीज के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। पुलिस और ड्रग विभाग की छापेमारी के दौरान यह मामला उजागर हुआ है। अनियमितताएं पाए जाने पर ड्रग विभाग ने पांच मेडिकल स्टोर पर ताला लगा दिया है और अग्रिम आदेश तक दवाइयों की खरीद व बिक्री पर रोक लगा दी है। कुछ मेडिकल स्टोर पर कमियां दिखाई देने पर संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची हुई है ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश नेगी और मुनि के रेती थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि क्षेत्र में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर संचालकों की कमियों को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर संयुक्त रूप से क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों का रखरखाव ठीक नहीं मिला। धराली और हर्षिल में आई आपदा के बाद कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में बनी जाँच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौप दी हैं। कमेटी के अध्यक्ष अजय कोठियाल ने बताया की उन्हीने जाँच की हैं ओर रिपोर्ट बनाकर सरकार को दी हैं। रिपोर्ट में कैसे आपदा से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई जाए और जो जिन लोगों की मौत हुई है उनके शवों को निकालना जरूरी है और साथ ही जो लोग इलाकों में रह रहे हैं कैसे वह सेफ तरीके से वहीं पर रह सके इसको लेकर के भी प्लान तैयार किया गया है साथ ही पुनर्निर्माण को लेकर किन-किन चीजों की आवश्यकता है और कैसे पुनर्निर्माण करना है इस पर भी निर्णय लेने की आवश्यकता है साथ ही उत्तरकाशी के है इलाका दूसरे देशों की सीमा से लगा है इसलिए नेशनल सिक्योरिटी स्कीम के लिहाज से वाइब्रेट विलेज में कन्वर्ट करना भी जरूरी है। फिलहाल सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है अब फैसला सरकार को लेना है। ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला में जगह-जगह खुले नाले लोगों के लिए जानलेवा बन रहे हैं। बेजुबान जानवरों के लिए भी यह नाले खतरनाक साबित हो रहे हैं। कई बार इंसान और जानवर इन नालों में गिरकर जख्मी हो चुके हैं। बावजूद इसके खुले नालों को बंद करने का काम नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि आज फिर एक गाय नाले में जा गिरी। गाय को बचाने के लिए प्रशासनिक अमला तो नहीं पहुंचा नाले में गिरने से गाय जख्मी हुई। यह दृश्य देखकर कुछ युवाओं ने जोश दिखाया और वह गाय को बचाने के लिए नाले में उतर गए। कड़ी मशक्कत के बाद युवाओं ने गाय को नाले से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।0