Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Sep-2025

चूहा कांड-जांच में देरी पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान एमवाय अस्पताल में हुए चूहा कांड में जांच में देरी और ठोस कार्रवाई नहीं होने पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ बुधवार को स्वयं संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका दर्ज की। हाईकोर्ट ने राज्य शासन से 15 सितंबर तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए ह मैहर रेलवे स्टेशन पर शिवराज सिंह चौहान का स्वागतरू केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का मैहर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। शिवराज सिंह चौहान सुबह 6 बजे रीवा-भोपाल एक्सप्रेस से भोपाल से सतना की यात्रा कर रहे थे। मैहर स्टेशन पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्‍वागत किया एमपी के 14 लोग नेपाल में फंसे नेपाल में हो रही हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच हजारों भारतीयों की तरह एमपी के छतरपुर जिले के भी चार परिवार काठमांडू में फंसे हुए हैं। इन परिवारों में बच्चों सहित कुल 14 लोग हैं जो सुरक्षित वतन वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रहे है दृष्टिहीन छात्र अक्षत ने देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी से हासिल की डिग्री हौसलों से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसे साबित किया है लोहार पट्टी निवासी 24 वर्षीय दृष्टिहीन युवा अक्षत बल्दवा ने। हिंदी माध्यम से पढ़े अक्षत ने बेंगलुरु के नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू) से बीए एलएलबी ऑनर्स की डिग्री हासिल की है भोपाल में कार ने 2 भाईयों को मारी टक्कर 1 की मौत भोपाल की पुरानी जेल के करीब जेल पहाड़ी पर अज्ञात कार ने बाइक सवार दो भाईयों को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई। जबकि दूसरे को मामूली चोट आई हैं। अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। उज्जैन में जेसीबी-पोकलेन से होटल-मकान तोड़ रहा न्क्। उज्जैन में लीज की शर्तों के उल्लंघन मामले में उज्जैन विकास प्राधिकरण (न्क्।) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर के नजदीक बेगमबाग में पांच प्लाट पर बने दो होटल रेस्टोरेंट सहित 11 मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए।