Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Sep-2025

भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के निर्देश भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा का अरेस्ट वारंट भोजपुर से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के खिलाफ इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को यह वारंट जारी किया है। विधायक पटवा पर धारा 420 409120B के तहत यह वारंट जारी किया है। कोर्ट ने सुरेंद्र पटवा को गिरफ्तार कर 16 सितंबर को पेश करने के निर्देश दिए हैं। विधायक पटवा के खिलाफ चेक बाउंस के 70 से ज्यादा मामले कोर्ट में लंबित हैं। मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आएंगे और धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे. यह देशभर में मंजूर 7 पीएम मित्रा पार्क में से पहला पार्क है जिसका भूमि-पूजन होने जा रहा है. मोहन भागवत 13 सितंबर को इंदौर आएंगे RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 13 सितंबर को इंदौर में रहेंगे। सरसंघचालक भागवत का यह इंदौर में साल का चौथा दौरा है। इस बार मोहन भागवत इंदौर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। भागवत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा लिखित पुस्तक परिक्रमा का विमोचन करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागवत पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के साथ ही संघ के आनुषांगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे। CM हाउस तक निकालेंगे गौ माता न्याय यात्रा प्रदेश में गायों की हालत बेहद दयनीय बताते हुए नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा ने 7 अक्टूबर को नर्मदापुरम से गौ माता न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की. उन्होंने और अन्य धार्मिक नेताओं ने भोपाल में बताया कि गौ माता के लिए न्याय के लिए यह विरोध मार्च 14 अक्टूबर को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर समाप्त होगा. 4 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) और मानसून टर्फ का सिस्टम कमजोर हो गया है। इस वजह से कुछ ही जिलों में बारिश का दौर है बाकी जिलों में धूप निकल रही है। ऐसा मौसम 15 सितंबर तक रहेगा। इसके बाद स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से पूरे प्रदेश के भीगने का अनुमान है। भोपाल में सबह से धूप खिली है।मौसम विभाग ने बुधवार को मंडला डिंडौरी अनूपपुर और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।