Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Sep-2025

मूलभूत सुविधा को तरस रहे ग्राम पंचायत मौरिया के रहवासी बालाघाट के राजा की महाराजा की तरह निकली शोभायात्रा यातायात नियमों व गुड टच बेड टच के बारे में दी बच्चों को जानकारी परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत बालाघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत मौरिया के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। कई बार ज्ञापन दिये जाने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर ग्राम में पक्की सडक़ पुल पुलिया व तालाब का निर्माण कराये जाने सहित मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने ज्ञापन देकर शीघ्र मांग पूरी करने गुहार लगाई है। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि १५ दिन में मांगों पर अमल नहीं किया गया तो पंचायत में तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएंगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के सराफा बाजार में स्थापित जिले की शाान बालाघाट के राजा की प्रतिमा महाराजा की तरह धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से भव्य शोभायात्रा निकालकर सोमवार की देर रात विसर्जित की गई। शोभायात्रा शाम ७ बजेे सराफा बाजार से प्रारंभ हुई जो रात्रि करीब १२ बजे प्रतिमा विसर्जित की गई। शोभायात्रा में एक से बढक़र एक डीजे व बैण्ड सहित रंग-बिरंगी लाईटिंग में युवा नृत्य करते हुये बालाघाट के राजा की जयघोष करते हुये अति उत्साहित दिखाई दे रहे थे। इस दौरान प्रमुख चौक चौराहों में भव्य आतिशबाजी भी की गई। देवी तालाब में बालाघाट के राजा को उपस्थित श्रद्धालुजनों ने विसर्जित कर बिदाई देते हुये अगले बरस लौकर आने की मंगलकामना की गई। शोभायात्रा के दौरान एसडीएम गोपाल सोनी सीएसपी सुश्री वैशाली कराहलिया सहित पुलिस बल तैनात रहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने ८ सितम्बर से २२ सितम्बर तक यातायात जागरूकता विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ९ सितम्बर को शहर के सांदीपनि विद्यालय में यातायात जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती प्रतिष्ठा राठौर उप पुलिस अधीक्षक बालाघाट स्कूल प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले उप निरीक्षक किरण वरकड़े यातायात थाना प्रभारी दिनेश तिवारी उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को राहवीर योजना कैशलेस योजना गुड टच बेड टच एवं यातायात के मूलभूत नियम एवं संकेत के बारे में जानकारी दी गई। बालाघाट जिले के ग्राम पंचायत चरेगांव के पंडा तालाब मे डूबने से एक वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिसकी पहचान नंदूलाल राजुलकर उम्र लगभग 60 ग्राम चरेगांव का निवासी के रूप मे हुआ हैँ सूचना मिलते ही चरेगांव चौकी पुलिस घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों के समक्ष स्थलपंचनामा तैयार कर शव को मछुवारों के मदद से बाहर निकाला गया मृतक का शव को लामता मरचूरी लाकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन के सुपुर्द किया गया चरेगांव पुलिस मर्ग क़ायम कर विवेचना मे लिया। बालाघाट जिले के बिरसा थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरिया में अनुसूचित जनजाति की 8 वर्ष की बच्ची खुशी मरावी की 05 सितम्बर 2020 को तकरीबन 12 बजे खेलते-खेलते करेंट लगने से जिसकी मृत्यु हो गई थी। परिजनों द्वारा जिसे शासकीय अस्पताल बिरसा लेकर गये थे जहां पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था। कायमी की सूचना मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई थीजबकि पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट पर उल्लेखित है कि दाहिने हाथ का अंगूठा एवं उंगली के बीच में जले का निशान एवं बांई गाल से लेकर मुंह तक जले का निशान है। पुलिस के अनुसार घटना स्थल के निरीक्षण में उल्लेखित किया गया कि बिजली करेंट लगने के बाद उपचार हेतु बिरसा डॉक्टर द्वारा फौत होना बतायाउक्त घटना को 5 वर्ष बीत गये परंतु पीडि़त परिवार को अब तक मिलने वाली मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।