शिक्षक की मोबाइल चलाने की आदत बिगाड रही बच्चों का भविष्य तिरंगे पर उर्दू लिखने का आरोप युवक को भेजा जेल सेवा पखवाड़ा सिर्फ कार्यक्रम नहीं जनसेवा का आंदोलन है : शेषराव यादव निगम में आपातकाल के वाहन भी खस्ताहाल कांग्रेस पार्षद दल ने निगम आयुक्त को सौपा ज्ञापन अम्मूटोला के ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की उठाई मांग” विकासखंड बिछुआ के शासकीय माध्यमिक विद्यालय शुभेपानी में पदस्थ तीन शिक्षकों की कार्यशैली को लेकर ग्रामवासियों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक विद्यालय में पढ़ाई पर ध्यान न देकर समय मोबाइल पर बातचीत और अन्य कार्यों में व्यतीत करते हैं जिससे बच्चों की शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। पालकों का कहना है कि स्थिति इतनी खराब है कि कई अभिभावक बच्चों की टीसी निकलवाकर उन्हें अन्य विद्यालयों में भेज रहे हैं।उन्होंने आरोप लगाया है कि शिक्षक विद्यालय समिति के धन का दुरुपयोग भी करते हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि संबंधित शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई कर उन्हें हटाया जाए और उनके स्थान पर नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। जिले के दमुआ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर उर्दू भाषा में लिखकर अपमान करने का मामला सोमवार को सामने आया। घटना को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता जिला संयोजक राधेश्याम यदुवंशी के नेतृत्व में थाने पहुँचे और ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दमुआ निवासी शोएब खान ने जानबूझकर तिरंगे पर उर्दू लिखकर धार्मिक भावनाएँ आहत की हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी प्रमोद सिरसाम ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। मंगलवार को भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला आयोजित की गयी कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा राष्ट्रहित सांस्कृतिक गौरव और जनसेवा पर आधारित है। सेवा पखवाड़ा केवल पार्टी का कार्यक्रम नहीं बल्कि जनसेवा का जनांदोलन है। इस दौरान जिले में स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर पौधारोपण प्रदर्शनी और दिव्यांगजनों का सम्मान जैसे कार्यक्रम होंगे। कांग्रेस पार्षद दल ने मंगलवार को निगम अध्यक्ष धमेंद्र सोनू मागो के नेतृत्व में निगम आयुक्त सीपी राय से मुलाकात की। कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने निगम के आपातकाल में उपयोग में आने वाले वाहनों की खस्ताहाल और कंडम हालात पर नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा और उन्हें सुधरवाने और उनमें जरूरत के सामान उपलब्ध कराने की मांग की। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि नगर पालिक निगम क्षेत्र के 48 वार्डों की जनता से विभिन्न भारी भरकम टैक्स के रूप में राशि वसूलने के बाद भी आपातकाल में जान माल की सुरक्षा के लिए निगम के पास दुरुस्त वाहन नहीं है। उन्होनें कहा कि दो दिन पहले छोटी बाजार में अहिंसा टेंट हाउस में आग लगी थी। यहां पहुंची दोनों दमकल में अनेक तकनीकी खामियां थीं। एक दमकल का पाइप फटा हुआ था तो दूसरी दमकल में सीढियां नहीं थी। इन खामियों को अविलम्ब दुरुस्त किया जाए ताकि निकट भविष्य में ऐसी पुर्नावृत्ति ना हो सके। बिछुआ तहसील के ग्राम अम्मूटोला के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि अम्मूटोला से गुल्ली मार्ग पर पुलिया न होने से स्कूली बच्चों प्रसूता महिलाओं और बीमारों को आवाजाही में गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और कई बार बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कर समस्या का समाधान करने की अपील की है। मंगलवार को चाँद क्षेत्र के किसानों ने जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर से क्षेत्र में डीएमओ खोलने और बम्हनीतुरा सोसाइटी के माध्यम से खाद उपलब्ध कराने की मांग की किसानों का कहना है कि वर्तमान समय में उचित दर पर खाद नहीं मिल पा रही है जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि स्थानीय स्तर पर डीएमओ की सुविधा उपलब्ध हो जाती है तो किसानों को न केवल राहत मिलेगी बल्कि समय पर फसल हेतु खाद भी प्राप्त हो सकेगा। किसानों ने कहा कि मांग पूरी होने पर क्षेत्र के सैकड़ों कृषकों को लाभ पहुंचेगा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला फिजियोथेरेपी संघ द्वारा फ्लोरेंस फिजियोथेरेपी कॉलेज के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन डॉ. एन. गोन्नाडे ने पोला ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की और विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन दिया। रैली पोला ग्राउंड से फव्वारा चौक होते हुए पुलिस ग्राउंड पहुँची जहाँ सूबेदार लोहित शेंडे ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। रैली के दौरान नारे और पोस्टरों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं फिजियोथेरेपी के महत्व का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। वन विभाग के तत्वाधान में आयोजित 28वीं वन वृत्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को स्थानीय 96 क्वार्टर एसएएफ ग्राउंड में शुरू हुईडीएफओ साहिल गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और शांति का प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े।प्रतियोगिता में अधिकारी कर्मचारियो ने मार्च फास्ट दौड़ पैदल चल गोला फेंक और भाला फेंक जैसी कुल 23 प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दम दिखाया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न स्पर्धाओं के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान घोषित किए गए। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 130 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अगस्त माह में सेवानिवृत्त हुए 32 शासकीय कर्मचारियों को पीपीओ (पेंशन अदायगी आदेश) पत्र सौंपे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पेंशन अधिकारी हीरावती उइके ने स्वागत उद्बोधन से की और समय पर प्रकरण प्रस्तुत करने वाले अधिकारियों एवं सहयोग देने वाले कोषालय स्टाफ का आभार जताया। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे अपने अनुभवों को समाजहित में लगाएँ। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति प्रकरणों का समय पर निपटान प्रशासन की प्राथमिकता है।