Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Sep-2025

भाजपा ने विधायक मुंजारे के खिलाफ खोला मोर्चा ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग तीसरे दिन भी बैण्ड व डीजे की धुनों के साथ हुई बड़ी प्रतिमा विसर्जित महाबोधि महाविहार से गैर बौद्धों से मुक्त कराने राज्य स्तरीय धम्म महासभा विधायक अनुभा मुंजारे और डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के बीच चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड ले लिया है। इस विवाद के दौरान विधायक मुंजारे द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम बिसेन पर की गई बयानबाजी से सियासत ज्यादा गर्मा गई है।सोमवार को भाजपा नेताओं ने सोमवार को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आंबेडकर चौक पर धरना दिया। इस दौरान पति बेटे भतीजे और विधायक प्रतिनिधि पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं ने इस मामले में दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। एक ज्ञापन में विधायक मुंजारे के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर पद से पृथक करने की मांग की गई है। वहीं दूसरे ज्ञापन में भतीजे विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य के द्वारा डीएफओ के साथ की गई बदतमजी की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम बिसेन ने कहा कि विधायक अनुभा मुंजारे ने बालाघाट की शूचिता और राजनीति को दूषित करने का कार्य किया है। गौरी पुत्र भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला ५ सितम्बर से प्रारंभ हुआ जो आज ८ सितम्बर को भी जारी रहा। शहर के विभिन्न वार्डो में विराजित बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ बैण्ड व डीजे की धुनों के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया। रविवार को दोपहर १२ बजे से चन्द्रग्रहण लगने के चलते सोमवार को भी भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित की गई। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष करते हुये श्रद्धालुजन बैण्ड व डीजे की धुनों में नृत्य करते हुये शोभायात्रा में शामिल रहे। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी। जिससे किसी तरह के विवाद की स्थिति व अनहोनी घटना घटित नहीं हुई। कांग्रेसी विधायक अनुभा मुंजारे पर डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के द्वारा लगाए गए आरोपों को कांग्रेसी नेता उम्मेद लिल्हारे ने निराधार बताया है। उन्होंने इस शिकायत को वापस लिए जाने की मांग की है। यदि शिकायत वापस नहीं ली जाती है तो ओबीसी मोर्चा और कांग्रेस के बेनर तले उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी शुरुआत डीएफओ कार्यालय के घेराव से करेंगे। उन्होंने बालाघाट बंद कराने की भी चेतावनी दी है।सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेसी नेता उम्मेद लिल्हारे ने कहा कि डीएफओ नेहा श्रीवास्तव या तो भाजपा की एजेंट है या फिर भाजपा डीएफओ के। जब डीएफओ से विधायक द्वारा पैसे मांगे गए थे गाली-गलौज की गई थी तो नियमानुसार उसकी थाने में एफआईआर दर्ज करानी थी। लेकिन डीएफओ ने ऐसा नहीं किया सीधे अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी शिकायत कर दी। शिकायत के बाद पत्र भी वायरल करवा दिया। इससे स्पष्ट होता है कि डीएफओ नेहा श्रीवास्तव भाजपा के ईशारे पर कार्य कर रही है। बौद्धों की आस्था का केन्द्र महाबोधि महाविहार को गैर बौद्धों से मुक्त कराने बौद्ध अनुयायियों द्वारा काफी लंबे समय से धरना आंदोलन ज्ञापन सौंपकर संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन अभी तक महाबोधि महाविहार को बौद्धों को नहीं सौंपा गया है। जिससे सोमवार को शहर मुख्यालय के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में महाबोधि महाविहार को पूरी तरह बौद्धों को सौंपे जाने राज्य स्तरीय धम्म महासभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बौद्ध अनुयायियों द्वारा आम्बेडकर चौक में पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात रैली के रूप में आमसभा स्थल उत्कृष्ट स्कूल पहुंचकर संबोधित किया गया। इस अवसर पर बौद्ध भन्ते व बौद्ध संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि महाबोधि महाविहार बौद्धों की विरासत है इसे बौद्धों को सौंपा जाना चाहिए। शासकीय महाविद्यालय लामता में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर चंद्रशेखर कटरे सर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस क्यों मनाया जाता है उसके क्या उद्देश्य है उसके बारे में विस्तार से डॉक्टर डुलेश्वरी टेम्भरे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा विस्तार से बताया गया प्रोफेसर सुंदरलाल बिसेन के द्वारा अक्षर ज्ञान क्या होता है साक्षरता की क्या परिभाषा है संबंध में बताया श्रीमती चित्रमाला भीमटे मैडम ने बताया कि आसपास के वातावरण को समझना साक्षरता का सटीक उदाहरण है मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डुलेश्वरी टेम्भरे के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार श्रीमती वंदना मैडम के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रवेश यादव प्रमोद यादव अनिल विश्वकर्मा श्रीमती तुलसी झरिया एवं समस्त महाविद्यालय निष्ठा उपस्थित रहा स्वयंसेवक के रूप में हरेंद्र बघेल रीना नगपुरे रविंद्र बघेल का सरहनीय योगदान रहा