Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Sep-2025

इलॉन मस्क की EV कंपनी टेस्ला ने इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y की भारत में पहली डिलीवरी की है। शुक्रवार (5 सितंबर) को महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाइक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला के नए शोरूम से मॉडल Y की पहली डिलीवरी ली है। प्रताप सरनाइक ने इस मौके पर कहा कि उनका मकसद लोगों खासकर युवाओं में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि बच्चे इन कारों को जल्दी देखें और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की अहमियत समझें। यह कार मैं अपने पोते को गिफ्ट करूंगा। अंबानी बैंक ऑफ बड़ौदा से भी फ्रॉड घोषित अलग-अलग लोन फ्रॉड मामलों में ED और CBI की कार्रवाई का सामना कर रहे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी फ्रॉड घोषित किया है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) भी अनिल को फ्रॉड घोषित कर चुके हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) ने बताया कि कंपनी को इसे लेकर 2 सितंबर को बैंक की ओर से लेटर मिला है। बैंक ने कंपनी को 1600 करोड़ रुपए और 862.50 करोड़ रुपए की लाइन ऑफ क्रेडिट दी थी। इस हफ्ते सोना ₹3950 महंगा हुआ इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले शनिवार यानी 30 अगस्त को सोना 102388 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब यानी 6 सितंबर को 106338 रुपए पर पहुंच गया है। इसकी कीमत 3950 रुपए बढ़ी है। वहीं चांदी की कीमत इस हफ्ते 5598 रुपए बढ़ी है। पिछले शनिवार को ये 117572 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 123170 रुपए पर पहुंच गई है टाटा की गाड़ियां ₹1.55 लाख तक सस्ती होंगी टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमत घटाने का ऐलान किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 22 सितंबर से टाटा की गाड़ियां 65000 रुपए से लेकर 1.55 लाख रुपए तक सस्ती हो जाएंगी। कंपनी ने यह फैसला GST दरों में बदलाव की मंजूरी के बाद लिया है। 3 सितंबर को GST काउंसिल ने छोटी कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया था। आपदा से सेब के कारोबार पर संकट हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से सेब के कारोबार पर संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे समेत 1100 से अधिक सड़कें लैंडस्लाइड से जगह-जगह बंद पड़ी हैं। इससे सेब मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। बागवानों का हजारों पेटी सेब या तो गोदाम में खराब हो रहा है या फल मंडियों और पिकअप व ट्रकों में लोड है।