Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Sep-2025

सैयारा को रिलीज हुए 50 दिन पूरे मोहित सूरी की फिल्म सैयारा को रिलीज हुए आज 50 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर स्टार कास्ट अहान पांडे और अनीत ने फिल्म की सफलता को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा। अहान पांडे ने एक्ट्रेस अनीत पड्डा के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा आज हमारी फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं। एक ऐसी फिल्म जिसने हमें इस दुनिया से मिलवाया और इस दुनिया को हमसे। जो प्यार हमें मिला है वो इस बात का सबूत है कि अगर आप जादू पर विश्वास करते हैं अगर आप उसे महसूस करते हैं तो शायद दुनिया भी उसे आपके साथ महसूस करने लगे। पंजाब में बाढ़ पर अक्षय 5 करोड़ की सहायता करेंगे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार न केवल पर्दे पर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं बल्कि असल जिंदगी में भी वे अपनी उदारता और समाजसेवा के कारण सराहे जाते हैं। पंजाब अपने इतिहास की सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार ने राहत और मदद में सहयोग देने के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता की है। खास बात यह है कि अभिनेता ने इस राशि को दान कहने से इनकार करते हुए इसे सेवा बताया। एक अंग्रेजी मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में कुमार ने ये ऐलान किया है। कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई को कीकू शारदा ने बताया प्रैंक हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसी खबरें आईं कि कीकू शारदा द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ सकते हैं। हालांकि अब कीकू ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने साफ किया है कि यह कोई झगड़ा नहीं था बल्कि सिर्फ एक प्रैंक था। वीकेंड का वार में सलमान खान का फूटा गुस्सा बिग बॉस 19 में आज वीकेंड का दूसरा वार होगा। शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों का एहसास दिलाएंगे। वह टास्क के दौरान फरहाना को गोद में उठाने को लेकर हुए झगड़े पर बात करेंगे। इसके अलावा पूरियों को लेकर हुए विवाद का भी जिक्र करेंगे। साथ ही अमाल मलिक को भी डांटते नजर आएंगे।मेकर्स ने वीकेंड का वार का प्रोमो रिलीज कर दिया है जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान स्टेज पर सोने की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस मुंबई पुलिस ने 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि दोनों ही अक्सर विदेश यात्रा करते हैं जिसकी वजह से ये कदम उठाया गया है। लुकआउट सर्कुलर का मकसद बिना किसी रुकावट जांच को पूरा करना है।