Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Sep-2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्य सेवक संवाद के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग शादी अनुदान एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सॉफ्टवेयर लॉच किया एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही पेंशन की इस वित्तीय वर्ष की 5वीं किश्त का ऑनलाइन भुगतान किया मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि दिव्यांग युवक-युवती से विवाह करने पर प्रोत्साहन अनुदान धनराशि 25 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये किया जायेगा। दिव्यांग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु आय सीमा को समाप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में एक-एक वृद्धाश्रम की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सबके आशीर्वाद से ही उन्हें राज्य के मुख्य सेवक के रूप में कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही भीषण बारिश के करण प्रदेश में कई सड़के टूट चुकी है हालात चिंताजनक इसलिए हो गए क्योंकि गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे समेत कई महत्वपूर्ण सड़कें भी धंस गई है। आपको बता दे प्रदेश में अब 15 सितंबर से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान शुरू होगा। प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान 15 सितंबर से शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग के विभाग ने 31 अक्तूबर तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। वही इस विषय पर बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा आपदा में हमारे तमाम सड़के क्षतिग्रस्त हुई है। आपदा में टूटी सड़कों का 2142 करोड़ का हमने आकलन किया है। टूटी सड़कों का निर्माण जल्दी किया जाएगा और इसके लिए कार्य पूरा हो चुका है। खानपुर के लंढौरा में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित हो रहे चिकित्सा संस्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश कुंवर ने बुधवार दोपहर लंढौरा में छापेमारी करते हुए दो एक्सरे सेंटर एक ग्लोबल होस्पिटल में अल्ट्रासाउंड सेंटर सेंटर और मान्या अस्पताल को सीज कर दिया। कार्रवाई की शुरुआत बालाजी मेडिकल स्टोर से हुई जहां अवैध एक्सरे मशीन पाई गई। इसके बाद बस अड्डे स्थित चौहान एक्सरे सेंटर और शिकारपुर रोड स्थित ग्लोबल होस्पिटल के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया। वहीं ढंडेरा का मान्य अस्पताल को भी बंद कर दिया गया। कार्रवाई की भनक लगते ही अस्पताल संचालक शटर गिराकर फरार हो गए। एसीएमओ रमेश कुंवर ने साफ कहा है कि बिना अनुमति चल रहे चिकित्सा प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। राजभवन में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल ले जन गुरमीत सिंह (से नि) ने शिरकत की वहीं इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि सीएम धामी और विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में प्रदेश के 16 शिक्षाें को शैलेश मटियानी पुरस्कार देकर कर सम्मानित किया गया इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल ले जन गुरमीत सिंह ने कहा कि आज गर्व हो रहा है कि आज हमने 16 शिक्षकों को सम्मानित किया है यह बहुत बड़ी बात है कि हमने गुरुओं का सम्मान किया है जो हमारे बच्चो का भविष्य तय करते हैं वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं शिक्षक दिवस की सभी शिक्षकों को बधाई देता हूं और प्रत्येक वर्ष जो शिक्षा के छेत्र में अच्छा कार्य करते हैं हम उन शिक्षको का सम्मान किया जाता है ओर 16 शिक्षको को शैलेश मटियानी पुरस्कार दिया गया l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हैलो हल्द्वानी 91.2 एफ.एम. सामुदायिक रेडियो मोबाइल एप का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के शिक्षा और संस्कृति क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षा को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुँचाने और आधुनिक तकनीक से नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब सामुदायिक रेडियो हैलो हल्द्वानी एप देश और प्रदेश के प्रत्येक कोने तक पहुँचकर समाज एवं संस्कृति की आवाज़ को और अधिक सशक्त करेगा मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं बल्कि जीवन को दिशा देने और आत्मनिर्भरता का आधार है। बिहार के दरभंगा में हुई कांग्रेस-आरजेडी की वोटर अधिकार यात्रा रैली के दौरान मंच से एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और उनकी स्वर्गीय माता जी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया गया इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो के प्रसारित होते ही भाजपा ने राजद और कांग्रेस पर मां के अपमान का आरोप लगाया वही सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने मंच से दिए गए भाषण में कहा की हम सभी देशवासी और भाजपा के कार्यकर्ता जब कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं से मिले तो एक बात जरूर पूछे की क्या उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वर्गवासी मां पर इस प्रकार से अभद्र टिप्पणी करने की कोई शर्मिंदगी है कि नहीं है क्योंकि यह देश सब कुछ भूल सकता है एक मां का अपमान कभी नहीं भूल सकता आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है।