किसानों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा रीवा जिले में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा मंगलवार देर रात फूट पड़ा। करहिया मंडी में जब किसान खाद की अपनी मांग पर अड़े रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और भीड़ को तितर-बितर किया। लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए।पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया।जानकारी के अनुसार रीवा समेत आसपास के क्षेत्रों में किसान खाद के लिए 24 से 48 घंटे तक लाइन में खड़े रहे। करहिया मंडी में सैकड़ों किसान रातभर लाइन में जमे रहे। लेकिन मंगलवार शाम को काउंटर बंद कर दिया गया। नाराज किसानों ने विरोध जताया तो हालात बिगड़ गए। सोना चुराने वाले 5 गिरफ्तार उज्जैन में एसबीआई बैंक की ब्रांच से 2 करोड़ रुपए कीमत के सोने के जेवरात और 8 लाख रुपए कैश की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार रात को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि उज्जैन के महानंदा नगर की एसबीआई ब्रांच से सोमवार रात को 2 करोड़ के आभूषण और 8 लाख रुपए चोरी हो गए थे। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। फुटेज में 2 बदमाश बैंक से बाहर निकलते नजर आए थे। गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर बन रही रील्स इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के प्रशंसकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सलमान लाला से जुड़े कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स को क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने लिस्टेड किया है। इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सलमान के समर्थन में रील्स चल रही हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि सलमान की हत्या धोखे से की गई है। साथ ही पूरे इंदौर शहर को बंद करने की बात भी कही जा रही है। खंडवा में चार युवकों से पूछताछ महाराष्ट्र एटीएस ने खंडवा में सिमी से जुड़े पूर्व के कनेक्शनों की फिर से पड़ताल शुरू कर दी हैं। एटीएस को इनपुट मिला तो वह खंडवा पहुंची और यहां के चार युवकों से पूछताछ की। इनमें एक सिमी के पूर्व जिलाध्यक्ष और भोपाल जेल ब्रेक कांड में मारे गए अकील खिलजी का बेटा भी शामिल था। सीडब्ल्यूसी सदस्य भाजपा के प्रदर्शन में शामिल सतना में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की सदस्य अंजना तिवारी ने सोमवार को भाजपा के प्रदर्शन में हिस्सा लिया। यह कार्रवाई उनके पद की गरिमा के विपरीत मानी जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ राजीव सिंह ने इसे नियम विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी सदस्यों को किसी राजनैतिक दल में शामिल नहीं होने का शपथ पत्र देना होता है। भारी बारिश का दौर जारी रहेगा मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की वजह से मध्यप्रदेश में बुधवार को भी अति भारी या भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन समेत 18 जिलों में भारी और 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।