Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Sep-2025

देहरादून की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। हाल ही में आए एक सर्वे के बाद सरकार के भीतर भी हलचल मच गई। कई मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर ख़बर चली कि राष्ट्रीय महिला आयोग के सर्वे में देहरादून को सबसे असुरक्षित शहरों में शुमार किया गया है। लेकिन अब इस सर्वे पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष ने साफ कहा है कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है। महिला आयोग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से ऐसा कोई सर्वे कराया ही नहीं गया। कुसुम कंडवाल अध्यक्षउत्तराखंड महिला आयोग अब इसको लेकर प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है। प्रमुख विपक्ष कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है पार्टी का आरोप है कि उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैकांग्रेस का यह भी कहना है की अगर रिपोर्ट गलत है तो इसमें किसी पर कोई कार्यवाही हुई है। ज्योति रौतेला महिला प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा की भी टिप्पणी सामने आई है। भाजपा का कहना है कि भाजपा में महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित है अगर किसी तरह की कोई घटनाएं निकल कर सामने आती है तो उन पर तुरंत कार्यवाही की जाती है किसी भी महिलाओं पर होने वाले अपराधों को छमा नहीं किया जाता। हनी पाठकप्रदेश प्रवक्ता भाजपा उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के खिलाफ किए गए कथित अपमानजनक शब्दों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा नकारात्मकता फैलाने का काम करती है और इस बार प्रधानमंत्री की माता जी के लिए जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया गया उससे समाज के विभिन्न वर्गों में स्वाभाविक आक्रोश उत्पन्न हुआ है। इस बार उत्तराखंड मेंआयी आपदा ने राज्य के कई क्षेत्रों को बड़ा नुक़सान पहुंचाया है कई क्षेत्रों में बादल फटने की घटना से जान माल का भारी नुक़सान हुआ है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आपदा से आयी घटनाओं के नुक़सान का आंकलन किया जा रहा है इस बार भारी बारिश से मुख्य सड़कों और मुख्य पुलों को नुक़सान पहुँचा है आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए विभाग कार्यरत है l कांग्रेस मुख्यालय में आज cwc सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने प्रेस वार्ता कर देश में सत्ता पक्ष पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट चोरी की पहले छुटपुट घटनाएं होती थी लेकिन सत्ताधारी भाजपा ने अबतक की सबसे बड़ी वोट चोरी करी है। साथ ही उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर भी सत्तापक्ष से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन लोकतांत्रिक तरीके से अपनी भूमिका नहीं निभा रहा है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि संसदीय चुनाव में लाखों वोटों की गड़बड़ी भाजपा ने करी है जिसे हम उजागर करने का काम कर रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जीएसटी की दरों को लेकर बड़ा एलान किया। जिसके चलते अब जीएसटी में सिर्फ तीन स्लैब ही रखे गए है। आपको बता दें कि जहां 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले कर ढांचों को खत्म किया गया है वहीं 5 और 18 फीसदी के पिछले स्लैब्स को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा 40 फीसदी का एक नया टैक्स ढांचा भी बनाया गया है। वही इसपर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं और 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से यह घोषणा की थी कि दीपावली से पहले देश की जनता को जीएसटी में संशोधन कर बड़ा उपहार दिया जाएगा। जिसके चलते अब 175 से अधिक उत्पादों को टैक्स से फ्री कर दिया है जिससे अब किसानों और मध्यम वर्ग को काफी लाभ मिलेगा। गदरपुर के मदनापुर गांव में लंबी कूद खेल स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर शीतल ने क्षेत्र का नाम रोशन किया इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने शीतल व उनके परिवार को सम्मान किया आपको बताते चले की शीतल की खेल यात्रा प्रेरणादायक रही उन्होंने लंबी कूद में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल व कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है अपनी इस सफलता का श्रेय शीतल ने अपने माता-पिता को दिया है इस मौके पर समाज सेवी अरुण सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेल कूद पर विशेष ध्यान देने की अपील की वही कार्यक्रम में पहुंचे गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के सुपुत्र अतुल पांडे ने शीतल और उनके माता-पिता को माला पहनाकर सम्मानित किया इस मौके पर अतुल पांडे ने कहा कि शीतल ने स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल व कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया l देहरादून के आईआरडीटी सभागार में राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार वितरण समारोह-2024-25 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और राजपुर विधायक खजानदास शामिल हुए।मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि तीलू रौतेली पुरस्कार उन महिलाओं और बालिकाओं को दिया जाता है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की हो। इस वर्ष 13 जनपदों की 13 महिलाओं को सम्मानित किया गया है।