कलेक्टर-विधायक ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में की शिकायत भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच विवाद अब थाने पहुंच गया है। आपस में हुई बहस के चार दिन बाद दोनों ने कोतवाली में लिखित शिकायतें दर्ज कराई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें लेकर सीनियर अफसरों को भेज दी हैं। पुलिस उनके निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई करेगी। रविवार शाम थाने में दी शिकायत में कलेक्टर कुशवाह ने विधायक पर फोन छीनने अपशब्द कहने समेत कई आरोप लगाए हैं। वहीं देर रात विधायक ने भी थाने में आवेदन देकर उंगली दिखाकर धमकाने और हत्या कराने की धमकी देने की बात कही है। दरअसल 27 अगस्त को विधायक कुशवाह खाद समस्या को लेकर समर्थकों संग कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचे थे। उस समय कलेक्टर स्वास्थ्य खराब होने के कारण आराम कर रहे थे। विधायक और उनके समर्थकों के आने की सूचना पर कलेक्टर गेट तक आए। राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई मंगलवार की सुबह राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई हुई है। आयकर विभाग की टीम ने गौतम नगर स्थित साइंस हाउस ग्रुप की बिल्डिंग पर छापा मारा। जानकारी के मुताबिक विभाग के अधिकारी पांच गाड़ियों के काफिले के साथ यहां पहुंचे। छापामारी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया। भाजपा विधायक ने दी मां की गाली VIDEO आया सामने सीहोर के भाजपा विधायक सुदेश राय का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे मां की गाली देते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोमवार को भाजपा के प्रदर्शन के दौरान का बताया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा विधायक सुदेश राय का यह वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। कांग्रेस नेता पूछ रहे हैं कि जो पार्टी खुद को संस्कार और संस्कृति का ठेकेदार बताती है वो अपने विधायक की इस शर्मनाक हरकत पर कब कार्रवाई करेगी। बीएल संतोष बंद कमरों में बीजेपी नेताओं से मिले बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने सोमवार को भोपाल में सरकार और संगठन को लेकर कई मंत्रियों विधायकों और नेताओं से बंद कमरे में मुलाकात कर फीडबैक लिया। सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात के साथ-साथ संघ और पार्टी बैठकों में भी उन्होंने हिस्सा लिया। इसी दौरान उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे प्रोजेक्ट से नाराज करीब 50 किसान भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंच गए और बी.एल. संतोष से मिलने की कोशिश की लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। नहीं खुलेगा महाकाल मंदिर का गर्भगृह उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गर्भगृह में आम भक्तों के प्रवेश पर रोक और वीआईपी श्रद्धालुओं को विशेष अनुमति देने के मामले में कलेक्टर के जारी आदेश को सही ठहराया है। 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को भोपाल रतलाम दमोह ग्वालियर समेत 26 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। रतलाम का पलसोड़ा गांव पानी में पूरी तरह डूब गया। नदियां उफान पर आ गईं जबकि डैम ओवरफ्लो हो गए।