Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Sep-2025

कांग्रेस का आरोप: भाजपा सरपंच दंपत्ति दो राज्यों में कर रहे वोटिंग 19 हितग्राहियों की संपत्ति की जाएगी कुर्की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जताया आभार अवैध कॉलोनाइजर पर एफआईआर करने कलेक्टर ने दिए निर्देश स्वच्छता अभियान में भाग लें यही असली गौरव दिवस है : शेषराव यादव पांढुर्णा कांग्रेस ने ग्राम लांघा की सरपंच वनिता पराड़कर और उनके पति उपसरपंच गणपति पराड़कर पर दो राज्यों में वोटिंग करने का गंभीर आरोप लगाया हैकांग्रेस नेताओं ने कहा कि दोनों के नाम ग्राम पंचायत लांघा की वोटिंग लिस्ट में भी हैं और महाराष्ट्र के नागपुर की मतदाता सूची में भी दर्ज हैं। आरोप है कि उन्होंने नागपुर महानगरपालिका चुनाव में भी मतदान किया था। कांग्रेस ने इन तथ्यों के आधार पर सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष जतन उईके और विधायक निलेश उईके ने मांग की कि इस मामले की जांच कर दंपत्ति को पंचायत पद से हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में मिली राशि का दुरुपयोग कर मकान निर्माण न करने वाले हितग्राहियों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को तहसील कार्यालय में हुई सुनवाई में 29 हितग्राहियों की पेशी हुई। इनमें से 3 ने पूरी राशि वापस कर दी जबकि 7 को रकम लौटाने के लिए अंतिम 7 दिन की मोहलत दी गई। 19 हितग्राही अनुपस्थित पाए गए जिनकी संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए। इससे पहले 26 अगस्त को भी कई हितग्राहियों पर कार्रवाई हुई थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि योजना का दुरुपयोग करने वालों पर लगातार कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सिवनी–छिंदवाड़ा–सावनेर मार्ग को फोरलेन स्वीकृति देने पर हृदय से आभार व्यक्त किया है। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल वर्ष 2019 में इस मार्ग को फोरलेन कराने की संपूर्ण तैयारी की थी और तब भी नितिन गडकरी से इस विषय पर चर्चा हुई थी। गडकरी ने अपने आश्वासन को निभाते हुए इस मार्ग को फोरलेन की स्वीकृति प्रदान की है। पत्र में कमलनाथ ने छिंदवाड़ा शहर में बढ़ते यातायात व व्यापार को देखते हुए कई स्थानों पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) निर्माण की मांग भी उठाई है। उन्होंने कहा कि शहीद अमित ठेंगे चौक मानसरोवर कॉम्प्लेक्स चौक से मेडिकल कॉलेज इंदिरा तिराहा से सर्किट हाउस तथा इंदिरा तिराहा से कृषि विश्वविद्यालय चंदनगांव तक ROB की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई जिसमें लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को अटेंड न करने वाले अधिकारियों पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु नवाचार के तहत पालक अब स्कूल में शिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत करेंगे। साथ ही प्राचार्य और प्रधानपाठक के चैंबर में विद्यालय के भाग्य विधाता का संदेश लिखवाने के निर्देश दिए गए। अवैध कॉलोनाइजर पर तत्काल एफआईआर और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए भी कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए नगर पालिक निगम द्वारा गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। फव्वारा चौक से गोलगंज तक हुए इस अभियान में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही गौरव और सफलता की प्रथम सीढ़ी है तथा शहर स्वच्छ रहेगा तभी नागरिक स्वस्थ रहेंगे। यादव ने नगर निगम की इस पहल को सराहते हुए शहरवासियों से आगामी पांच दिनों तक चलने वाले अभियान में भाग लेने का आवाहन किया और उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 30 स्थायी और 127 गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 157 आरोपियों को पकड़ा गया। थाना कुंडीपुरा पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5-5 हजार रुपये के दो इनामी वारंटियों को गिरफ्तार किया। अभियान में 114 गुंडा-बदमाश 87 निगरानी बदमाश 12 जेल से रिहा आरोपी और 59 कबाड़ियों की सघन चेकिंग की गई। साथ ही 23 लोगों से 170 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 14 गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलाया गया। माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा वर्ग 2 का परिणाम घोषित न होने से अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश है। सोमवार को अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि परीक्षा अप्रैल 2025 में संपन्न हुई थी लेकिन चार माह बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि लंबे इंतजार से वे मानसिक आर्थिक और पारिवारिक दबाव झेल रहे हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र परिणाम घोषित नहीं हुआ तो अभ्यर्थी लोक शिक्षण संचालनालय व कर्मचारी चयन मंडल के समक्ष प्रदर्शन करेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गत दिवस हुए हमले के विरोध में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में प्रदेश के डीजीपी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रतलाम दौरे के बीच अज्ञात लोगों के द्वारा एकत्रित होकर हिंसक वातावरण निर्मित करते हुए जीतू पटवारी पर जानलेवा हमला किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सतत रूप से नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। सरकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कारोबारियों के भाजपा नेताओं के साथ संबंध है। इसी के चलते आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला कर रहे हैं। मप्र आदिवासी कांग्रेस विभाग ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आदिवासी छात्रावासों में व्याप्त गंभीर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि छात्रावासों में दूषित भोजन और पेयजल के कारण छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ रही है तथा कई बार गंभीर घटनाएं भी हो चुकी हैं। सुरक्षा में लापरवाही की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं। आदिवासी कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जनजातीय कार्य विभाग इन समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरत रहा है। कांग्रेस ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर छात्रों को न्याय दिलाने और शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। तेली साहू समाज ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पलाशपानी निवासी जंगले गोनेकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। समाजजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी ने 19 अगस्त को मोबाइल वीडियो में समाज और सांसद विवेक (बंटी) साहू के प्रति अपमानजनक व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इस घटना से समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में कहा गया कि अब तक प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। समाजजनों ने चेतावनी दी कि शीघ्र कानूनी कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलनात्मक निर्णय लिया जाएगा। गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा को कोतवाली पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था। उन पर दुकानों में तोड़फोड़ गाली-गलौज और अवैध गतिविधियों को लेकर कई मामले दर्ज हैं। शनिवार को सीएम के फोटो पर चूड़ियां पहनाने का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी। सोमवार को तहसील न्यायालय में पेशी के दौरान उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार वर्मा के खिलाफ पुराने प्रकरण भी लंबित हैं और आगे भी जांच जारी है। शासकीय जवाहर कन्या माध्यमिक शाला में आंचलिक साहित्यकार परिषद की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर किया। पूर्व आकाशवाणी उद्घोषक अवधेश तिवारी ने ग्रामीण परिवेश पर केंद्रित कविता सुनाई तो प्रो. अमर सिंह ने कविता को साहित्य का ताज और उद्गारों का गीत बताया। वरिष्ठ कवि नंद कुमार दीक्षित ने मां सरस्वती से विश्वकल्याण की प्रार्थना की। बाल कविता के माध्यम से प्रभुदयाल श्रीवास्तव ने दर्शन को सरल शब्दों में व्यक्त किया। इस मौके पर एस.आर. शेंडे राजेंद्र यादव नेमीचंद व्योमने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं की सराहना बटोरी