कैबिनेट मंत्री नारायन सिंह कुशवाह सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कम्पू स्थित जिला राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 120वीं जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम में सहभागिता की । इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई एवं उन्हें संबोधित किया। साथ ही सभी टीमों के कोचों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर सांसद भारत सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटसारिया सचिव मध्यप्रदेश वॉलीबॉल हरि सिंह चौहान सलाहकार जिला हॉकी संघ शत्रुघ्न सिंह जादौन सचिव ओलंपिक संघ शिववीर सिंह भदौरिया अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीलू डांडिया करिश्मा यादव सहित सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे । खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि अनुशासन टीम भावना और आत्मविश्वास का भी विकास करते हैं। आइए हम सभी खेलों को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं ।