Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Aug-2025

गणेश विसर्जन में बॉलीवुड स्टार्स का जलवा देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को कई सेलेब्स ने बप्पा को विदाई दी। सलमान खान अपनी बहन अर्पिता और जीजा आयुष शर्मा के साथ ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए बप्पा को अलविदा कहते दिखे। गोविंदा पत्नी सुनिता और बेटे यशवर्धन के साथ भक्ति में डूबे नजर आए। वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने “एंटीलिया चा राजा” के विसर्जन में भाग लिया। अनन्या पांडे ने घर पर ही इको-फ्रेंडली तरीके से गणपति विसर्जन किया। पश्चिम बंगाल की राजनीति पर बोले मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने वाले हैं और चर्चा है कि बीजेपी मिथुन चक्रवर्ती को बड़ा चेहरा बना सकती है। इस सवाल पर मिथुन दा ने कहा कि बीजेपी पार्टी कुछ अलग ही है इस पर फिर कभी बात करेंगे। फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर चर्चा में हैं जिस पर राज्य में विवाद भी हो रहा है। अमाल मलिक के बिग बॉस में जाने पर पिता की प्रतिक्रिया म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं। उनके पिता डब्बू मलिक ने बेटे के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह शो अमाल को और लोकप्रिय बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मलिक परिवार की पहचान पहले अनु मलिक रहे हैं और अब समय है कि नई पीढ़ी अपनी जगह बनाए। हनी सिंह ने शो क्यों किया कैंसिल? पंजाब के मोहाली में 23 अगस्त को हुए अवॉर्ड शो में हनी सिंह की परफॉर्मेंस रद्द हो गई। अब खुलासा हुआ है कि सिक्योरिटी कारणों से उन्होंने आखिरी वक्त पर शो से नाम वापस लिया। वहीं चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडित धरेनवर ने कहा कि अश्लील गानों के कारण वे हनी सिंह का विरोध कर रहे थे और आगे भी पंजाब में उनके शो रोकने की कोशिश करेंगे। सूरज बड़जात्या की सलमान खान पर बड़ी बात डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने बताया कि वे सलमान खान के साथ एक्शन फिल्म बनाने की सोच रहे थे लेकिन सही कैरेक्टर न मिलने के कारण यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा कि आज की उम्र में सलमान के लिए कुछ नया और प्रासंगिक करना सबसे बड़ी चुनौती है। बड़जात्या का कहना है कि जब तक उन्हें खुद यकीन न हो वे कोई फिल्म शुरू नहीं करेंगे।