शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर FIR राजस्थान के भरतपुर में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दोनों कलाकारों पर डिफेक्टिव व्हीकल्स की मार्केटिंग का आरोप है। दोनों ब्रांड एंबेसडर्स के साथ हुंडई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसो किम होल टाइम डायरेक्टर एंड चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग और शोरूम के मालिकों का भी FIR में नाम है। भरतपुर के रहने वाले वकील कीर्ति सिंह की याचिका पर कोर्ट ने FIR के आदेश दिए हैं। कीर्ति सिंह ने FIR में बताया- मैंने जून 2022 में एक कंपनी की कार 23 लाख 97 हजार 353 रुपए में खरीदी थी। 6-7 महीने कार चलाने के बाद इसमें टेक्निकल फॉल्ट आने शुरू हो गए। तेज चलने पर आवाज करने लगती और वाइब्रेट होने लगती थी। गाड़ी में इंजन मैनेजमेंट सिस्टम पर खराबी का साइन दिखाता है। घर का वीडियो वायरल होने पर भड़कीं आलिया भट्ट हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब इस पर आलिया भट्ट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आलिया भट्ट पोस्ट में लिखती हैं हमारे घर का एक वीडियो जो अभी भी कंस्ट्रक्शन में है। हमारी जानकारी या सहमति के बिना कई पब्लिकेशन ने रिकॉर्ड और सर्कुलेट किया है। यह स्पष्ट रूप से निजता का उल्लंघन है और एक गंभीर सुरक्षा मुद्दा है। अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट ने की सगाई दुनिया की सबसे पॉपुलर सिंगर में से एक टेलर स्विफ्ट ने मंगलवार को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है। इसकी अनाउंसमेंट सिंगर ने एक खूबसूरत सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है।टेलर स्विफ्ट ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर लिखा है आपका इंग्लिश टीचर और आपके जिम टीचर शादी कर रहे हैं। ‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन के बेटे-बहू नजर आएंगे वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इस फिल्म में एक बार फिर दमदार भूमिका में नजर आएंगे वहीं फिल्म में उनकी बहू और बेटे नमाशी भी बहुत ही खास किरदार में हैं। श्रीदेवी की चेन्नई की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद फिल्ममेकर बोनी कपूर ने मद्रास हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की हैजिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन व्यक्ति उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की चेन्नई स्थित संपत्ति पर अवैध रूप से अधिकार जताने की कोशिश कर रहे हैं। बोनी ने अपनी याचिका में तीनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।