Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Aug-2025

सलमान खान ने परिवार संग मनाई गणेश चतुर्थी बॉलीवुड में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। बुधवार को सलमान खान ने भी परिवार के साथ भगवान गणेश का स्वागत किया। इस अवसर पर वह अपने माता-पिता सलीम और सलमा खान के साथ आरती करते हुए नजर आए जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बप्पा के दर्शन को पहुंचीं जैकलीन को भीड़ ने घेरा गणेश चतुर्थी के पहले दिन जैकलीन फर्नांडीज और अवनीत कौर मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल में बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं। लेकिन उन्हें भीड़ ने घेर लिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अवनीत कौर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव शर्मा और जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आ रही हैं मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक की खबरों के बीच बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर एक साथ नजर आए दोनों ने मीडिया और फोटोग्राफर्स का अभिवादन किया और तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी।सुनीता ने कहा अगर कुछ हुआ होता तो हम आज इतने करीब न होते अगर हमारे बीच दूरियां होतीं। हमें कोई अलग नहीं कर सकता चाहे भगवान ही क्यों न आ जाएं गोविंदा के साथ काम नहीं करना चाहती थीं माधुरी फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने हाल ही में एक पुराने किस्से को याद किया। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब माधुरी दीक्षित ने इंडस्ट्री में नए-नए आए गोविंदा के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया था निहलानी ने कहा कि उस समय माधुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही थीं और उनका यह फैसला उनके सेक्रेटरी रिक्कू राकेश नाथ के कारण लिया गया था।