परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं पेरेंट्स अंबाला की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी दी है। पोस्ट में उन्होंने 1+1=3 लिखते हुए एक केक की तस्वीर और दो छोटे पैरों के निशान दिखाए। प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर समेत कई सितारों ने उन्हें बधाइयां दी हैं। बता दें कि दोनों ने दो साल पहले उदयपुर में शादी की थी। योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को मिली हरी झंडी बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी की रिलीज पर रोक हटाते हुए सेंसर बोर्ड को आदेश दिया है कि फिल्म को बिना किसी कट के पास किया जाए। इससे पहले CBFC ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद मेकर्स कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने खुद फिल्म देखी और कहा कि इसमें आपत्तिजनक कुछ नहीं है। अवनीत कौर ने विराट कोहली के लाइक पर दी प्रतिक्रिया एक्ट्रेस अवनीत कौर ने विराट कोहली के पुराने लाइक विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। अपनी फिल्म लव इन वियतनाम के ट्रेलर लॉन्च पर जब उनसे पूछा गया कि बड़े नामों से ऑनलाइन ध्यान मिलना कैसा लगता है तो अवनीत ने मुस्कुराते हुए कहा – प्यार मिलता रहे। बता दें कि विराट ने मई महीने में अवनीत के एक फैन पेज की पोस्ट को लाइक कर दिया था जिसे बाद में हटा लिया गया था। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला का इमोशनल पोस्ट संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर फैमिली और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि हर खून का रिश्ता जरूरी नहीं कि आपकी जिंदगी में जगह बनाए। कई बार सबसे थकाने वाले लोग भी परिवार कहलाते हैं। उन्होंने लिखा कि मानसिक शांति परिवार की इमेज से ज्यादा जरूरी है और चाहें तो कम या बिल्कुल भी संपर्क न रखें। वश लेवल 2 में नजर आएंगी जानकी बोदीवाला शैतान फेम जानकी बोदीवाला अब अपनी नई फिल्म वश लेवल 2 में नजर आएंगी। यह 2023 में आई गुजराती फिल्म वश का सीक्वल है और 27 अगस्त 2025 को हिंदी सहित पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी। जानकी ने कहा कि यह फिल्म डराने से ज्यादा एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर होगी जिसमें कोई भूत-प्रेत नहीं बल्कि वास्तविक किरदार दर्शकों को चौंकाएंगे। उन्होंने शाहरुख खान से अवॉर्ड पाकर अपने अनुभव को सपने जैसा पल बताया।