आदिवासी किसानों से ट्रैक्टर खरीद में धोखाधड़ी का आरोप सफाईकर्मी मानदेय बढ़ाने की मांग पर 29 अगस्त से हड़ताल पर समाज से बहिष्कृत पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार जिले के परसवाड़ा और बैहर क्षेत्र के तीन आदिवासी किसानों ने वरदान ट्रैक्टर एजेंसी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि एजेंसी संचालक ने वर्ष 2025 मॉडल बताकर 2023 का ट्रैक्टर थमा दिया। शिकायतकर्ताओं में राजेंद्र कुमार टेकाम बेलनसिंह कोकोटे और रमेश पन्द्रे शामिल हैं। मप्र आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष दिनेश धुर्वे और नगर अध्यक्ष शुभम उइके के साथ किसान कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। किसानों का आरोप है कि एजेंसी संचालक ने बात करने पर भी मामले से पल्ला झाड़ लिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मी 29 अगस्त से हड़ताल पर जाएंगे। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिलता और बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से अनसुनी है। इसी को लेकर सफाईकर्मी नगरपालिका के सामने अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन करेंगे। इस हड़ताल को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का समर्थन मिला है। मुंजारे ने कहा कि सफाईकर्मी समाज के लिए सबसे कठिन काम करते हैं लेकिन उन्हें न्यूनतम मानदेय तक समय पर नहीं मिलता। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सफाईकर्मियों को कलेक्टर के बराबर वेतन मिलता है। ग्रामीण अंचलों में आज भी अंतरजातीय विवाह करने सहित समाज में जुर्माना नहीं दिये जाने एवं अन्य कारणों से सामाजिक संगठन द्वारा समाज से बहिष्कृत करने की कुप्रथा चली आ रही है। जिससे ऐसे मामले आये दिन सामने आते है। ऐसा ही मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनीकला का आया है। जिसमें झलपे परिवार को जुर्माना की राशि नहीं दिये जाने पर समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। जिससे पीडि़त दिलीप झलपे ने परिवार के साथ गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच मामले की शिकायत कर दोषियों पर कार्यवाही करने व उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। ऑनलाइन गेम की लत ने एक युवक को चोर बना दिया। इसी लत के चक्कर में युवक ने अपने और पड़ोसियों के घर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इसका खुलासा चोरी की शिकायत होने पर हुआ। पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम कायदी का है पुलिस ने बताया कि कायदी निवासी गजेंद्र दमाहे और उनकी पड़ोसन सुनीता दमाहे ने घर से जेवरात और नगदी चोरी होने की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।