उत्तराखंड में सीमांत जनपदों को हवाई सेवाओं से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ और चमोली जिले के गौचर की हवाई पट्टियों का संचालन अब भारतीय वायुसेना करेगी। वहीं पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपा जाएगा राज्य सरकार ने पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तार करने का भी फैसला लिया है जिसे करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू पर सहमति भी बन गई है वही राज्य सरकार सीमांत क्षेत्रों में हवाई नेटवर्क को मजबूत करने पर विशेष जोर दे रही है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा बल्कि सामरिक दृष्टि से भी यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा। इसी क्रम में गुंजी से आदि कैलाश क्षेत्र में भी एक किमी लंबी हवाई पट्टी बनाने की तैयारी चल रही है जिसमें वायुसेना तकनीकी सहयोग देगी। राज्य में हेली सेवा में संचालित हेलीकॉप्टर की सुरक्षित उड़ान के लिए मानक प्रचलन एसओपी का खाका तैयार कर लिया गया है। साथ ही जल्द ही गृह सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति एस ओपी के लिए अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। आपको बता दें चार धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर हादसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने हेली सेवा संचालन के लिए एसओपी बनाने के लिये उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। इस विषय पर बात करते हुए यूकड़ा के एसीओ संजय सिंह टोलिया ने कहा 15 सितंबर से सहस्त्रधारा से हमारी दो धामों के लिये बद्रीनाथ केदारनाथ सेटल सर्विस शुरू होने जा रही है। इसके लिए हमारे विभाग ने डीजीसीए विभाग को एसओपी भेज दी है ताकि भविष्य में कोई घटना हो इसको लेकर हेलीकॉप्टर को सीलोमीटर पीटीजेट कैमरे से लेस किया जाएगा। पिथौरागढ़ के लिए भी जल्दी सेवा शुरू कर दी जाएगी। जनपद बागेश्वरबागेश्वर नगर पालिका के ज्वालादेवी वार्ड स्थित पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डीएम ऑफिस बालम बिष्ट के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की दस्तक कैद हुई परिवारजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा किस तरह से गुलदार की चहलकदमी घर की सीढ़ियों गैलरी में देखी ज़ा सकती अपने शिकार की तलाश में गुलदार की दस्तक इसका वीडियो जोकि सोशल मिडिया में वायरल वार्ड मेंबर नीमा जोशी और स्थानीय वार्ड वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग करी आबादी के पास अँधेरे गलियों रास्तों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग करी वनविभाग से गुलदार ग्रस्त एरिया में वंकर्मियों द्वारा गस्त लगवाने एवं पिंजरा लगाकर इन गुलदारों को पकड़ने की मांग की गई। उत्तराखंड में आपदाओं से भारी तबाही के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर रहे हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री न केवल समस्याएँ सुन रहे हैं बल्कि अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखकर नुकसान कम करने के निर्देश भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार किसी सरकार ने आपदा राहत मानकों से हटकर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त पाँच लाख रुपये की तत्काल सहायता देने का फैसला किया है। यह कदम पीड़ितों के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और त्वरित राहत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उत्तराखंड में युवाओं की स्किल्स को वैश्विक रोजगार परक बनाने को लेकर सरकार इस ओर लगातार कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में आज देहरादून के दून यूनिवर्सिटी में भारत जर्मन सहयोग के अंतर्गत लेटर ऑफ इंटेंट पर जर्मन डेलीगेट्स को बुलाया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार का यह प्रयास है कि दुनिया में जहां भी स्किल की आवश्यकता पड़े उस स्किल्स के जरिए उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में भी रोजगार दिया जाए। पिरान कलियर में चल रहे सालाना उर्स में लाखों की संख्या में जायरीन पहुंच रहे हैं। वही रेलवे स्टेशन पर इस समय ई रिक्शा की भी भीड़ बढ़ गई है दरअसल जायरीन देश विदेश से ट्रेन के माध्यम से रेलवे स्टेशन पहुंचते है ई रिक्शा संचालक मनमाफिक किराया जायरीनों से वसूलते हैं साथ ही बाहरी राज्यों के ई रिक्शा संचालक पिरान कलियर और रुड़की क्षेत्र में मुनाफा कमाने पहुंचते है और इस दौरान बड़ी घटनाएं हो जाती है इसलिए पुलिस प्रशासन के लिए सत्यापन करना और इन्हे रोकना एक बड़ी चुनौती है।। एसपी देहात का कहना है अभियान चलाया जा रहा जो भी बिना रजिस्ट्रेशन और अवैध तरीके ई रिक्शा संचालित कर रहा होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।।