तीजा विसर्जन करने पहुंची महिलाओं पर मधुमक्खी का हमला दो दर्जन से अधिक महिलाएं घायल 15 साल से नही बनी सड़क ग्रामीणों ने दी चक्का जाम की चेतावनी आवास योजना में फर्जी शपथ पत्र पर होगी एफआईआर निगमआयुक्त ने दिए निर्देश सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार भाजपा कार्यालय में विराजे भगवान श्रीगणेश जिले के अमरवाड़ा से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कुदवारी में तीजा विसर्जन करने पहुंचीं महिलाओं और बच्चों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। कुंड के पास हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हमले में दो दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। घायलों को तत्काल अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को डिस्चार्ज कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी की हालत फिलहाल सामान्य है। छिंदवाड़ा जिले के तामिया में वार्ड नंबर 10 यादव मोहल्ले के ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 15 वर्षों से सड़क नहीं बनी है। पिछले चार सालों में सरपंच और सचिव को कई बार आवेदन देने के साथ-साथ छह बार ग्रामसभा और जनपद पंचायत तामिया में भी मांग उठाई गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। समस्या का निराकरण न होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे ग्राम पंचायत तामिया के सामने चक्का जाम करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत पात्रता जांच में कई अपात्र आवेदकों द्वारा आय और मकान की स्थिति को लेकर झूठे शपथ पत्र प्रस्तुत किए जाने का मामला सामने आया है। इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने ऐसे सभी मामलों में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। आवास शाखा ने नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि गलत जानकारी या मिथ्या शपथ पत्र प्रस्तुत करना गंभीर अपराध है। आवेदक यदि आवेदन में त्रुटि पाते हैं तो उसे वापस ले सकते हैं या संशोधित कर सकते हैं ग्राम पंचायत दमुआ अंतर्गत ग्राम सरेकाठाना के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 3 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के अभाव में उन्हें विशेषकर बरसात के दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव की आबादी लगभग एक हजार है जहां प्राथमिक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी संचालित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पंचायत स्तर पर मांग उठाई गई लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। भाजपा जिला कार्यालय में गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। यादव ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीगणेश सभी के जीवन में सुख-शांति और प्रगति प्रदान करें। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सनातनी परंपरा गणेश स्थापना के 125 वर्ष पूरे गणेश चौक स्थित बालगोपाल समाज गणेश उत्सव मंडल ने गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर परंपरा के 125 वर्ष पूरे किए। यह मंडल जिले का एकमात्र आयोजन है जो बाल गंगाधर तिलक द्वारा प्रारंभ की गई परंपरा से निरंतर प्रतिवर्ष गणपति स्थापना करता आ रहा है। मंडल अपनी सादगी और धार्मिक अनुशासन के लिए प्रसिद्ध है जहां न शोर-शराबा होता है और न ही कोई दिखावा। पहले दिन मूर्ति स्थापना और अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन की यह परंपरा लगातार निभाई जा रही है। बालगोपाल समाज गणेश उत्सव मंडल समाज में धर्म अनुशासन और एकता का संदेश देते हुए इस वर्ष 125वें गणेशोत्सव का आयोजन कर रहा है। श्री बड़ी माता मंदिर में भक्ति और आस्था के साथ मना तीज महापर्व नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर में मंगलवार की रात धूमधाम से तीज उत्सव की शुरुआत हुई। आरती के बाद असंख्य मातृशक्तियों ने मंडलों सहित विशेष भजनों की प्रस्तुतियां दीं। भजन संध्या देर रात से लेकर प्रातः ब्रह्ममुहूर्त तक चलती रही। भक्तिमय माहौल में महिलाओं ने देर रात तक माता रानी के दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रातः कालीन बेला में तीज पर्व का विसर्जन बड़े तालाब में संपन्न हुआ। इसी के साथ शहर के अन्य हिस्सों में भी महिलाओं ने पारंपरिक विधि-विधान पूजा अर्चन का तीजा का विसर्जन किया । संत गजानन महाराज पुण्यतिथि पर निकलेगी पालकी यात्रा संत गजानन गुणगान मंडल विवेकानंद कॉलोनी द्वारा गुरुवार को संत गजानन महाराज की पुण्यतिथि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार से अभिषेक भजन संध्या और महाआरती के बाद दोपहर तक विशाल भंडारा महाप्रसाद का आयोजन होगा। शाम 6:30 बजे से संत गजानन महाराज की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है। श्री आदिनाथ जिनालय में हुआ शांति विधान गोलगंज स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय में भादों सुदी तीज के अवसर पर श्री शांति विधान का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने धर्म आराधना में हिस्सा लिया। विधान के उपरांत भादों सुदी पंचमी से प्रारंभ होने वाले दस दिवसीय दशलक्षण महापर्व पर्यूषण की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया।