मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलौर क्षेत्र से 18 बहुरूपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग साधु और बाबा का वेश बनाकर राहगीरों को धोखा दे रहे थे। पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रदेशभर में ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी बाबाओं और फर्जी साधुओं के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। इसी क्रम में हरिद्वार जिले की मंगलौर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 18 बहुरूपियों को गिरफ्तार किया। ये लोग साधु और बाबा का भेष बनाकर राहगीरों को रोकते और उनसे पैसे वसूलते थे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बीते मंगलवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित कैम्प कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सैन्यधाम निर्माण कार्य की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैन्यधाम निर्माण के अंतिम चरण के कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसे शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन प्रशासनिक सुधार और स्थानीय स्तर पर सेवा वितरण को प्रभावी बनाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि थराली क्षेत्र को भी धराली की तर्ज़ पर विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज प्रदान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि थराली में हाल की आपदाओं से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुँचाई जाए और पुनर्वास कार्यों को युद्धस्तर पर प्रारंभ किया जाए। इसी क्रम में जोशीमठ में भी राहत और पुनर्निर्माण के कार्यों को शीघ्रता से आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में इस बार मॉनसून के दौरान लैंड स्लाइडिंग से कहीं न कहीं पेयजल विभाग की पाइप लाइनों को भारी मात्रा में नुक़सान हुआ है। वहीं इस विषय पर बात करते हुए जलसस्थान विभाग के मुख्य महाप्रबंधक डीके सिंह ने कहा बरसात के कारण मलबा आने से पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसमें काफ़ी नुक़सान देखने को मिला। वहीं अगर बात करी जाए तो गढ़वाल क्षेत्र में 2031 पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी। वहीं कुमाऊं की बात की जाए तो वहाँ पर भी 739 पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी। अगर पूरे समूचे उत्तराखंड की बात करी जाए तो 2773 पाइप लाइनों को भारी मात्रा में नुक़सान हुआ है। उन्होंने कहा गढ़वाल क्षेत्र में 2006 पाइप लाइनों को जोड़ दिया गया कोमा की बात की जाए तो 739 पाइप लाइनों को वहाँ पर भी जोड़ा दिया गया है। चार स्थाई योजनाओं को भी चालू कर दिया गया। संपूर्ण भारतवर्ष में अपनी एक अनूठी पहचान रखने वाले जौनसार बावर में जांगड़ा पर्व की शुरुआत हो गई है। पूरा जौनसार बावर महासू महाराज के जयकारों से गूंज उठा है। वहीं जौनसार बावर के आराध्य देव चालदा महासू महाराज जो कि चार भाई महासु महाराज के सबसे छोटे भाई हैं उनकी इस बार नई भव्य देव पालकी (डोली) तैयार की गई है।पालकी को जौनसार बावर में देव आस्था का प्रतीक माना जाता है। पूर्व में महाराज की पास दो पालकियां थी खत के निर्णय और श्रद्धालुओं के दान देने पर दोनों पालकियों के धातु को मिलाकर चालदा महाराज की पालकी को नया रूप दिया गया। जिसमें 13 किलो चांदी और 23 तोला सोने उपयोग किया गया। कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची जहां उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं विधायकों के साथ बैठक करी। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जो संगठन सृजन का कार्यक्रम में उससे हमने सभी को अवगत कराया है। जिसके अन्य राज्यों में अच्छे परिणाम आए हैं और अब उत्तराखंड में भी AICC द्वारा हर जिले में एक पर्यवेक्षक आएंगे जिनके साथ तीन तीन राज्य के पर्यवेक्षक भी होंगे जो लोगों से स्थानीय कांग्रेसी नेताओं और जिला अध्यक्ष के प्रत्याशियों से बातचीत करके रिपोर्ट तैयार कर AICC को भेजेंगे। साथ ही उन्होंने हाल ही में उत्तराखंड में हुए चुनाव में पार्टी के पक्ष में माहौल बनने का भी जिक्र किया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के द्वारा सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग में संगठन सृजन की बात रखी गई साथ ही निर्देश भी दिए गए। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 14 सितंबर को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। साथ ही करीब 25 सितंबर तक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं अन्य वरिष्ठ नेताओं का भी कहना है कि इससे पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।