Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Aug-2025

लालबर्रा में बकरा चोरी का खुलासा: चार आरोपी पकड़े गए दो नाबालिग बालगृह भेजे गौर विसर्जन कर तोड़ा उपवास नदी व सरोवरों में रही भीड़ पैरामेडिकल कॉलेजों में नहीं हो रहा है नियमों का पालन एनएसयूआई छात्र नेता ने की जांच व कार्यवाही की मांग लालबर्रा थाना पुलिस ने बकरा चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को पकड़ा है जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों में आतीफ अली और जयान खान को वारासिवनी न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं नाबालिगों को बाल न्यायालय के निर्देश पर बाल संप्रेषण गृह सिवनी भेजा गया। मामला तब सामने आया जब बकोड़ा निवासी सुरेन्द्र दांदरे ने अपने चोरी हुए बकरे की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। इसी आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि सिवनी जिले के धारना में युवक बकरे को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को बकरे सहित गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पति की लंबी उम्र व परिवार की सुख समृद्धि व कुंवारी कन्याओं के द्वारा मनचाहा वर पाने के लिए मंगलवार को हरितालिका तीजा का निर्जला व्रत किया गया। पूजा आराधना व भजन कीर्तन कर पूरी रात जागरण के बाद बुधवार को सुबह गौर विसर्जन कर व्रत खोला गया। व्रतधारी महिलाओं ने नदी-जलाशयों के तट पर गौर का पूजन कर विसर्जन किया। इस दौरान व्रती महिलाओं ने सुहागन महिलाओं की ओली भी भरी। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर तीज का कठिन व्रत तोडक़र अन्न-जल ग्रहण किया। गौर विसर्जन के दौरान नदी तट व सरोवरों में महिलाओं की सुबह से ही भीड़ लगने लगी। जिससे मेला सा माहौल रहा। नदी तट पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे व नदी व तालाब के जल को स्वच्छ रखने पानी में पूजन सामग्री न डालकर नपा के कर्मचारियों द्वारा कचरा वाहन खड़ा कर पूजन सामग्री पानी के बाहर ही लिया गया। जिले में नियमों को दरकिनार करते हुए पैरामेडिकल कॉलेजों का फर्जी तरीके से संचालन किया जा रहा है। कुछेक कॉलेज ऐसे हैं जो महज एक या दो कमरे में तो कुछेक एक लैपटॉप के भरोसे संचालित हो रहे हैं। इन कॉलेजों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यह आरोप एनएसयूआई छात्र नेता ऋषभ सहारे ने लगाए हैं पत्रकारों से चर्चा करते हुए ऋषभ ने बताया कि पैरामेडिकल कॉलेजों में अत्याधुनिक लैब पर्याप्त संख्या में उपकरण और प्रैक्टिकल सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। लेकिन वास्तविकता इससे परे है। उन्होंने फर्जीवाड़ा करने वाले ऐसे कॉलेजों की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही नहीं होने पर न्यायालय में याचिका दायर करने की चेतावनी दी है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर मुख्यालय सहित जिले भर में गणेश महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल में मनाया जा रहा है। २७ अगस्त को जगह-जगह व श्रद्धालुओं के घरों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा ढोल नगाड़ों की धुनों के साथ गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष करते हुये विराजित की गई। गणेश जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना व आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। सुबह से देर रात तक मूर्तिकारों के घरों से सार्वजनिक समितियों व घरों में विराजित करने गणेश प्रतिमा को ले जाने का दौर चलते रहा। १० दिनों तक पूरे जिले भर में गणपति बप्पा की धूम रहेगी। किरनापुर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों में पारस दुबे छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी मोहम्मद शोएब और दुर्ग निवासी रामेश्वर राजपूत शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 मोबाइल 13 बैंक पासबुक 10 चेकबुक 8 एटीएम कार्ड एक लैपटॉप 2 जियो फाइबर उपकरण एक एंटेना सिस्टम सहित अन्य सामग्री जब्त की। एसडीओपी लांजी ओमप्रकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे भिलाई निवासी अजीम अंसारी के कहने पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। अजीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। मदर टेरेसा जयंती के अवसर पर नगर की *मदर टेरेसा सेवा समिति* द्वारा इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे मदर टेरेसा के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समिति के अध्यक्ष राजेश नागेश्वर और सचिव हरप्रीत कौशल ने रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं के साथ शिविर का संचालन किया। नागेश्वर ने बताया कि यह पहल वर्ष 2005 से शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य लोगों में रक्तदान की जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। यह सेवा अभियान लगातार जारी है और हर साल नई ऊर्जा के साथ आयोजित किया जाता है। जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत बटुआ के एक दर्जन से अधिक महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर न केवल प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया। बल्कि ज्ञापन सौंपकर योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है महिलाओं ने बताया कि जब योजना प्रारंभ हुई थी तो उन्होंने आवेदन किया था लेकिन दस्तावेजों में कुछ कमी थी जिसके कारण उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया था। जब दस्तावेजों की कमी को दूर किया गया तो योजना में पंजीयन बंद कर दिया। जिसके कारण वे योजना के लाभ से वंचित हो गए।