Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Aug-2025

MP में कृषि माफिया सक्रिय फर्जी सिकमीनामा बनाकर 55 किसानों से ठगी फर्जी सिकमीनामा बनाकर 55 किसानों से ठगी जबलपुर में कृषि माफिया ने 55 किसानों के जमीन के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर न सिर्फ अपनी मूंग समर्थन मूल्य पर बेच दी बल्कि किसानों के नाम से डबल लॉक सेंटर से यूरिया खाद भी उठा लिया। पीड़ित किसानों ने जब सरकारी गोदाम जाकर खाद लेने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि उनका सिकमीनामा (जमीन किराए का कागज) दिखाकर कोई पहले ही खाद ले गया है। किसानों ने बेलखेड़ा थाने व पाटन एसडीओपी से शिकायत की है। फर्जीवाड़े की शुरुआत पथरिया गांव के किसानों से हुई थी। धीरे-धीरे यह खेल अन्य किसानों तक फैल गया। विजयवर्गीय ने गाया- मच गया शोर सारी नगरी इंदौर में हरितालिका तीज के मौके पर मंगलवार को लोक संस्कृति मंच द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। राजबाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं परिवार के साथ मौजूद रहीं। उन्होंने शिव पार्वती की आराधना कर पति की लंबी उम्र की कामना की। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं पर फूल बरसाए। इसके बाद माइक हाथ में लेकर भजन गाना शुरू किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान प्रेमानंद महाराज और जगद्गुरु रामभद्राचार्य को लेकर चल रहे विवाद पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी बयान सामने आया है। मुंबई के भिवंडी स्थित बागेश्वर सनातन मठ में मंगलवार को गुरु दीक्षा कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि संतों के बीच विवाद खड़ा करना सनातन धर्म के लिए नुकसानदायक है। ओबीसी आरक्षण पर बुलाई सर्वदलीय बैठक मध्यप्रदेश में पिछले 6 सालों से कोर्ट के चक्कर में उलझा ओबीसी वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण का मुद्दा सुलझाने मप्र सरकार ने 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है। कांग्रेस का कहना है कि जब इस मामले में कोई विवाद ही नहीं हैं तो सर्वदलीय बैठक की क्या जरूरत है। सरकार सुप्रीम कोर्ट में दो दिनों के भीतर हलफनामा दे और केस वापस ले। न कृष्ण माखन चोर न लालू चारा चोर भगवान श्रीकृष्ण को माखन चोर और वस्त्र चोर कहकर संबोधित करने वालों को लेकर यादव महासभा ने सख्त रुख अपनाया है। संगठन के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रियेश यादव ने कहा कि समाज अपने आराध्य और नेताओं का किसी भी तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा- न वह माखन चोर थे न वस्त्र चोर। न लालू यादव जी चारा चोर हैं न अखिलेश यादव जी टोंटी चोर। उनको भी लगातार इस तरह के शब्द बोले जाते हैं जो पूरी तरह गलत हैं। कल से भारी बारिश का दौर प्रदेश में बुधवार को हल्की बारिश का दौर रहेगा। कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। 28 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। इस वजह से दक्षिणी हिस्से में एक बार फिर तेज बारिश शुरू होगी।इससे पहले मंगलवार को रतलाम मंदसौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई।