78 सालों में भी ग्रामीणों ने नहीं देखी सड़क की सूरत छिंदवाड़ा के दिव्यांगो ने दिखाया जौहर अपने नाम किये 10 मेडल एनएसयूआई ने गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा अटेंडेंस के लिए निगम कर्मचारियों का चेहरा किया जाएगा स्कैन जिले के विकास के लिए सांसद विवेक बंटी साहू ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात छिंदवाड़ा के तामिया ब्लॉक की कपूरनाला पंचायत के नागदोन गांव में आज़ादी के 78 साल बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है। करीब 75 घरों में रहने वाले 800 से अधिक भारिया आदिवासी बारिश के मौसम में खास तौर पर परेशान होते हैं। नदी में पानी भरने और रास्तो के कीचड़ व गड्ढों के कारण गांव तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।ग्रामीणों ने बताया कि बीमार और गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए खटिया पर उठाकर ही अस्पताल तक ले जाना पड़ता है। मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण आपात स्थिति में मदद लेना भी कठिन हो जाता है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की है। टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में आयोजित 15वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छिंदवाड़ा के दिव्यांग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 250 खिलाड़ियों में से छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण तीन रजत और दो कांस्य सहित कुल दस पदक अपने नाम किए। छिंदवाड़ा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि रामवरण वर्मा ने 1500 मीटर रनिंग में स्वर्ण प्रिया शर्मा ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण और शॉटपुट में रजत संतकुमारी परतेती ने 400 मीटर और लांग जम्प में स्वर्ण तथा प्रीति उइके ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन से छिंदवाड़ा ने महिला वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल किया। जिलेभर में इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। मंगलवार को एनएसयूआई ने गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य द्वारा अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए जरूरी बोनाफाइड प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर न करने को लेकर जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है। संगठन का आरोप है कि प्राचार्य जानबूझकर छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रही हैं जिसके कारण कई छात्राओं को इस महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजना से वंचित होने का खतरा है। एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की जाती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। नगर निगम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए आधार इनेबल्ड फेस रिकग्निशन प्रणाली लागू कर दी गई है। अब प्रत्येक कर्मचारी की उपस्थिति तभी मान्य होगी जब वह चेहरे की स्कैनिंग के माध्यम से पोर्टल पर दर्ज होगी। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह व्यवस्था पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। विभागाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति रिपोर्ट प्रतिदिन पोर्टल से प्राप्त कर निगम कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का पालन न करने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी तथा सितंबर माह का वेतन भी इसी प्रणाली में दर्ज उपस्थिति के आधार पर दिया जाएगा। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। सांसद बंटी विवेक साहू ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात कर छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान श्री साहू ने फोरलेन की सौगात के लिए आभार जताते हुए जिले के समग्र विकास में सहयोग की अपेक्षा की। वहीं उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात कर श्री साहू ने छिंदवाड़ा में अगले माह से शुरू होने वाले 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी और उन्हें आमंत्रित किया। उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण और जिले के विकास के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया इसी दौरान सांसद श्री साहू ने छिंदवाड़ा में आयुर्वेदिक चिकित्सा पाठ्यक्रम शुरू करने की पहल करते हुए उच्च शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार से भी भेंट की। उन्होंने विश्वविद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र कराने और आयुर्वेदिक पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग रखी। कुलगुरु इंद्रप्रसाद त्रिपाठी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 17 हितग्राहियों की संपत्ति कुर्क करेगा नगरनिगम प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत राशि लेकर मकान निर्माण न करने वाले हितग्राहियों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को तहसीलदार के समक्ष 28 हितग्राहियों की पेशी हुई जिसमें एक ने पूरी राशि वापस कर दी और दो ने राशि वापसी हेतु आवेदन दिया। आठ हितग्राहियों को सात दिन की मोहलत दी गई जबकि 17 अनुपस्थित हितग्राहियों की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने स्पष्ट कहा कि योजना का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस बल ने किया बलवा ड्रिल अभ्यास पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देश पर चौरई अनुभाग में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। इसमें थाना चौरई चांद और बिछुआ के पुलिस बल ने भाग लिया। अभ्यास का उद्देश्य पुलिस की कार्यकुशलता आपसी समन्वय और आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई की क्षमता को परखना था। एसडीओपी भारती जाट ने अभ्यास पूर्व बल को अनुशासन सतर्कता और टीमवर्क का संदेश दिया। ग्रामवासियों ने लिया नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में 20 से 31 अगस्त तक चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत रोहाना खुर्द में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवांकुर संस्था सिद्धि विनायक नगर विकास समिति और आदर्श फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामवासियों और छात्रों के बीच रैली निकाली गई और शपथ ग्रहण कराया गया। ग्रामीणों और बच्चों ने नशा मुक्त समाज बनाने तथा नशे से दूर रहने की शपथ ली। कल से घर घर विराजेंगे श्री गणेश गणेश चतुर्थी को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कल से घरों और पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना शुरू हो जाएगी। बाजारों में गणेश प्रतिमाओं और सजावटी सामान की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रतिमाओं की दुकानों पर लोगों में अपनी पसंद के गणेशजी घर ले जाने का उत्साह दिखाई दे रहा है। छात्रों को मोटर व्हीकल एक्ट व नशा उन्मूलन की दी जानकारी सनराइज पब्लिक स्कूल बिछुआ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्यायाधीश सचिन जैन ने छात्रों को यातायात नियमों के पालन की सलाह देते हुए कहा कि नाबालिगों द्वारा बिना लाइसेंस वाहन चलाना गंभीर अपराध है और इससे परिवार पर भी कानूनी कार्रवाई होती है। अधिवक्ता भजनलाल चौपड़ा ने नशा उन्मूलन पर बोलते हुए छात्रों से नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ और पीएलव्ही ने सहयोग दिया। नगर निगम ने शुरू किए कॉलोनियों में विकास शुल्क संग्रह शिविर नगर निगम छिंदवाड़ा ने वर्ष 2016 के पूर्व की 172 अनधिकृत कॉलोनियों में अधोसंरचना विकास हेतु शिविरों का आयोजन शुरू किया है। शिविरों में कॉलोनाइज़र और कॉलोनी निवासी अपनी जरूरत के दस्तावेज लेकर उपस्थित होकर विकास शुल्क जमा करा सकते हैं। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर उपायुक्त आर.एस. बाथम सहायक यंत्री विवेक चौहान और निगम अधिकारी व कर्मचारी शिविरों में कॉलोनियों से संवाद कर रहे हैं। मंगलवार को वार्ड 35 में शिविर आयोजित हुआ जबकि 28 अगस्त से 3 सितंबर तक अन्य वार्डों में भी शिविर चलेंगे जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 80 आवेदकों की समस्याएँ साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 80 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया। जिला अस्पताल में हुआ वय वंदना पीवीसी कार्ड वितरण कार्यक्रम जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की मौजूदगी में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अंतर्गत कई नवाचारों का शुभारंभ किया गया। इसका सीधा प्रसारण जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 25 वय वंदना लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में एडीएम धीरेन्द्र सिंह डीन डॉ. अभय सिन्हा सीएमएचओ डॉ. नरेश गोन्नाडे सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी स्टाफ और लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।