बालाघाट के गोंगलई मंडी में चाय-नाश्ता की दुकान पर नशा मुक्ति समिति की महिलाओं ने अवैध शराब बेचने की सूचना पाई। पहले भी उन्हें शराब न बेचने की चेतावनी दी गई थी। मंगलवार सुबह महिलाओं ने दुकान में छापा मारकर बाइक में रखी देशी मसाला शराब पकड़ी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुकान संचालक मोनू उर्फ मनीष सुंदरकर और सहयोगी गंगा सेंदरे को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। बालाघाट के प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार के आदेश पर आपत्ति जताई जिसमें जिला व संभागीय पेंशन कार्यालयों को बंद कर भोपाल में केंद्रित करने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को संगठन ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस आदेश पर तत्काल रोक लगाने और अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों को पेंशन संबंधी काम के लिए भोपाल जाना पड़ेगा जिससे पेंशनरों को कठिनाई होगी। हिन्दू मान्यता अनुसार हरितालिका तीज व्रत रखने के लिए गौर निकाल बाजे गाजे के साथ हाथों में पूजा की थाली लेकर नदी एवं नाले पहुंचकर माता पार्वती और भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना कि जाती हैँ हिन्दू मान्यता अनुसार इस व्रत को करने वाली सुहागन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है वही यह त्यौहार का महत्व है सुहागन महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है उपवास का समापन अगले दिन सूर्य उदय के बाद किया जाता है सुहागन महिला के अलावा कुंवारी कन्या भी इस व्रत को रखती है कहा जाता है की कुंवारी कन्या इस व्रत को रखती है तो उन्हें भविष्य में अच्छे वर की प्राप्ति होती है मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम मिरेगांव में 26 अगस्त को प्रातः 7 बजे वैनगंगा मुख्य नहर के तट पर हरितालिका व्रत का आयोजन किया गया। कुवारी कन्याएं और विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सौभाग्य के लिए गौर पूजन में जुटीं। भाद्रपक्ष की शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में मनाया जाने वाला यह व्रत स्त्रियों द्वारा निराहार रखकर सुहाग की वस्तुएँ अर्पित कर और हरितालिका तीज की कथा सुनकर किया गया। सभी ने विधिविधान से शिव और पार्वती की पूजा की। गौर विसर्जन 27 अगस्त को प्रातः नहर के तट पर किया जाएगा। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आयोजित 11 वीं पेंचक सिलाट जूनियर राज्य स्तरीय चैपियनशिप प्रतियोगिता में बालाघाट जिले के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 17 मेडल प्राप्त किए हैं। जिसमें 6 गोल्ड 6 सिल्वर और 5 ब्रांस मेडल शामिल है। जिले के इन खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन कर कर्नाटक राज्य में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में अपनी जगह बनाई है। ये खिलाड़ी 26 से 28 सितंबर तक आयोजित इस स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।पेंचक सिलाट एसोसिएशन बालाघाट के सचिव प्रवीण नन्हेट ने बताया कि स्पर्धा में शामिल होने के बाद खिलाडिय़ों का दल 25 अगस्त की रात्रि को बालाघाट पहुंचा है। अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में शािमल होने के लिए तैयारी में जुट जाएंगे। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम बोरी के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की और मत्स्य विभाग कार्यालय से गायब हुए जाति प्रमाण पत्रों की शिकायत की। उन्होंने बताया कि विकासखंड की मछुआ सहकारी समितियों के अपात्र सदस्यों के निष्कासन के लिए कलेक्टर ने जिला व ब्लॉक स्तरीय समिति बनाई थी। सभी ग्रामीणों ने अपने जाति प्रमाण पत्र जमा कर दिए लेकिन जांच के दौरान दो दर्जन प्रमाण पत्र गायब पाए गए। ग्रामीणों ने जांच को पक्षपातपूर्ण बताया और मांग की कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए तथा उनके प्रमाण पत्र लौटाए जाएं।