देहरादून में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को देखते हुए नगर निगम ने इसके प्रबंधन के लिए नई कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों की नसबंदी के लिए अब सर्वे कराया जाएगा। नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों की नसबंदी को लेकर बड़ी योजना बनाई गई है। निगम सबसे पहले एक सर्वे कराएगा जिसमें शहरभर में घूम रहे कुत्तों की सही संख्या का पता लगाया जाएगा। लंबे समय से LT चयनित अभ्यर्थी अपने चयन को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। लेकिन आज उन्होंने सरकार ओर शिक्षा मंत्री से उनके चयन को लेकर कोई ठोस कार्रवाई न करने की लेकर राजभवन कूच किया। हालांकि इस दौरान उन्हें राजभवन से पूर्व ही हाथीबड़कला क्षेत्र में बेरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया जिससे वे वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान Lt चयनित अभ्यर्थियों ने अपने चयन की प्रक्रिया के लंबे समय से लटकने को लेकर आक्रोश दिखाया। पूरे प्रदेश में हो रही बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है पर्यटन नगरी मसूरी में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है आज मसूरी के ऐतिहासिक लंढौर बाजार में भवन का पुस्ता गिरने से कई दुकानों को खतरा पैदा हो गया है वहीं से स्कूल का भवन भी खतरे की जद में आ गया है भिलाड़ू क्षेत्र में जगत सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है और लोगों को सतर्कता बदलने के लिए कहा गया है l प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने आज राजभवन कूच किया कांग्रेस भवन से निकली रैली में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। जहां प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा हरक सिंह रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित तमाम बड़े नेता कूच में शामिल हुए। रैली के दौरान “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे लगते रहे। हालांकि कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को राजभवन से पूर्व ही रोक दिया गया जिसपर वे सभी सड़क पर ही धरने में बैठ गए। नगर निगम में महापौर सौरभ थपलियाल की अध्य्क्षता में तृतीय बोर्ड अधिवेशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर आयुक्त नमामि बंसल डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला कैंट विधायक सविता कपूर व नगर के सभी पार्षद मौजूद रहे। इस दौरान पार्षदों ने शहर की कई समस्याओं को मेयर व नगर आयुक्त के समक्ष रखा जिनमे कूड़े की समस्या जाम की समस्या आवारा कुत्तों का मुद्दा आदि रखा गया। जिसका त्वरित समाधान करने का महापौर ने आश्वासन दिया व कई समस्याओं पर चर्चा कर आगे के लिए प्रस्ताव रखा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून स्थित विधानसभा परिसर में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा सचिवालय मंत्री कक्षों और अन्य प्रशासनिक दफ्तरों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पारदर्शिता त्वरित कार्य निष्पादन और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवा भाव से काम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उन्होंने अभिलेख प्रबंधन डिजिटलीकरण और जनप्रतिनिधियों व आमजन से जुड़े कार्यों की स्थिति की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को और अधिक सशक्त बनाया जाए। आवश्यकता अनुसार इसमें नए पदों का सृजन भी किया जाए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस – 1933 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आमजन इस पर शिकायत दर्ज करा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग मिलकर कार्यशालाओं का आयोजन करें तथा ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए विस्तृत एक्शन प्लान तैयार कर उस पर अमल करें।