बीजेपी उत्तराखंड मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि राज्य सरकार में इस समय कैबिनेट के कई पद रिक्त हैं और इन्हें भरने को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से बार-बार यह मांग उठाई गई है कि मंत्रिमंडल का शीघ्र विस्तार किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस पर अपनी इच्छा जाहिर की है। चौहान ने कहा कि भाजपा में मंत्रिमंडल विस्तार केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से ही होता है। जैसे ही केंद्र से हरी झंडी मिलेगी उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस में इसे पार्टी और सरकार की गुटबाजी करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा धड़ों में बटी हुई है जिसके चलते मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका और तीन साल से ज्यादा समय हो चुका है अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है। इस बार भी केवल चर्चा ही चल रही है जो कि सिर्फ एक शिगूफा ही है। उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा को उत्तराखंड में जड़ से मिटाने की कसम खाई है। उन्होंने यहां तक कहा है कि जब तक वह भाजपा को उत्तराखंड से हटा नहीं देते हैं तब तक किसी कार्यकर्ता के हाथों से माला नहीं पहनेंगे। वहीं इस मुद्दे पर भाजपा नेत्री और हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति रावत ने कहा है कि वह भाजपा के साथ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से सहमत होकर वह भाजपा में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस के नेता हैं और वह अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी के लिए ही बयान दे रहे हैं। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से शुरू हुआ विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था पहले दिन के सत्र के स्थगित होने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विधायकों ने रात को सदन में ही धरना दिया सदगर्मियाँ तो तब तेज़ हो गयी जब गैरसैण सत्र के समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के विधायकों का सम्मान कांग्रेस के नेताओं के द्वारा किया गया जिसको लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा की बड़े शर्म की बात है की जहाँ एक ओर प्रदेश के विकास समस्याओं की चर्चा को लेकर पक्ष विपक्ष के विधायकों के लिए सत्र आयोजित किया गया वहा पर चर्चाओ को छोड़कर कांग्रेस विधायकों ने सदन को ही बैडरूम बनाने का काम किया सोने का कार्य किया तो यह केवल कांग्रेस के विधायकों के द्वारा ही सम्भव है कांग्रेस के द्वारा ऐसे में सम्मान करना बड़े धिक्कार की बात है। प्रदेश में कांग्रेस लगातार धामी सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाती आ रही है लेकिन हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के रवैए से कांग्रेस की बात को भी बल मिला है जिससे अब कांग्रेस धामी सरकार को घेरने के लिए कल 26 अगस्त को राजभवन घेराव करने जा रही है। जिसमें कांग्रेस के बड़े दिग्गज भी जुटेंगे। जिसको लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हमारा यह घेराव राज्य सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उनको आइना दिखाएगा। एंकर 2 : वहीं भाजपा का कहना है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है। कांग्रेस केवल आतंकी विचार रखती है इसलिए कांग्रेस को प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है वह केवल जनता के बीच में भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है। देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक कल निगम सभागार मे होने जा रही है. बोर्ड बैठक के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. नगर आयुक्त नें जानकारी देते हुए बताया की अभी तक विभिन्न पार्षदों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की कई विषयो क़ो रखा गया है .. पार्षदों की और से सडक स्ट्रीट लाइट पेयजल निकाशी सहित कई विषय के सम्बन्ध मे प्रस्ताव प्राप्त हुए है. बोर्ड बैठक मे सभी पार्षद अपने क्षेत्र के मामलों क़ो उठाएंगे जिनपर चर्चा करते हुए अग्रिम कारवाही की जाएगी. हम दून में स्मार्ट सिटी की बात कर रहे हैं। मेट्रो के सपने देख रहे हैं और यहाँ पर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स मेट्रोपोलिटन कल्चर का भी एहसास कराते हैं लेकिन जब बारिश आती है तो सारे ख़्याब डूबे नजर आते हैं। सवाल तैरने लगते हैं कि जिस दून को नहरों के रूप में प्राकृतिक ड्रेनेज की सौगात मिली थी वह कैसे दरियादून बन गया। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने देहरादून शहर में हो रही जलभराव की समस्या को दूर करने का बेड़ा उठाया है। जिसको लेकर लगभग 6 हजार करोड़ की लागत से ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया गया है। जिसका ब्लू प्रिंट व डीपीआर तैयार हो गई है। राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि बरसात के बाद इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया जाये। धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली ने बताया कि राज्य सरकार रिस्पना व बिंदाल में एलिवेटेड रोड़ के साथ-साथ ड्रेनेज का प्लान भी लाने जा रही है। उन्होंने कहा अगले साल से ड्रेनज मास्टर प्लान पर काम शुरू हो जायेगा। आगामी तीन से चार साल में यह कार्य पूरा हो जायेगा। उसके बाद देहरादून शहर में हमेशा के लिए जलभराव की समस्या का समाधान हो जायेगा।