Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Aug-2025

बरेलीपर में फर्जी नर्सिंग होम में ग्रामीणों का हो रहा इलाज संडे-फनडे कार्यक्रम में छात्रों को सिखाया कचरे का पृथक्करण अवैध आहाते नहीं बंद हुए तो करेंगे आगजनी जिला बैडमिंटन में खुशी मालवी ने जीता दोहरा खिताब इंटर-स्कूल क्विज़ में 12 स्कूलों की प्रतिभाओं का हुआ मुकाबला ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होने से फर्जी डॉक्टर चांदी काट रहे हैं। शासकीय स्वास्थ्य सेवाएं ग्राम वासियों को नहीं मिल रही है। जिसके चलते लोग अनाड़ी डॉक्टर से इलाज करने मजबूर हो रहे हैं। इसी तरह का एक मामला विकासखंड के बरेलीपार में देखने को मिल रहा है।बरेलीपार क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर खुलेआम लापरवाही और कानून का मज़ाक उड़ाया जा रहा है। यहाँ बेलवंशी नामक व्यक्ति पिछले लंबे समय से खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताकर इलाज कर रहा है ऐसी जन चर्चा है। चौंकाने वाली बात यह है कि उसके पास न तो कोई मान्यताप्राप्त मेडिकल डिग्री है न पंजीकरण और न ही एलोपैथिक उपचार की अनुमति। इसके बावजूद वह भोले-भाले ग्रामीणों और मज़दूर वर्ग के लोगों का इलाज कर रहा है। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण २०२५ की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसके तहत नगर निगम द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में रविवार को नगर निगम द्वारा प्रतापशाला स्कूल में संडे-फनडे स्वच्छता के संग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक 4 कलर-कोडेड बिन्स (गीला सूखा सैनिटरी एवं हानिकारक कचरा) पर आधारित खेल खेला जिससे उन्हें कचरे का सही पृथक्करण करने की जानकारी प्राप्त हुई। शहर में अवैध शराब दुकानों और आहातों के खिलाफ गुलाबी गैंग ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने फव्वारा चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से अवैध आहातों में आग लगाने का नाटक किया और संचालकों को कड़ी चेतावनी दी दर्शन के दौरान हड़कंप मचने से कई अवैध आहाते संचालकों ने दुकानों की शटर गिरा दी और कमांडर से माफी मांगते हुए दुकानें बंद करने का आश्वासन दिया। हालांकि पूर्णिमा वर्मा ने साफ कहा कि यदि आहाते बंद नहीं हुए तो वह जेल जाने को तैयार हैं लेकिन इन पर आगजनी जरूर करेंगी। ओलंपिक स्टेडियम में जारी जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चरण में जगह बनाई। जूनियर वर्ग में खुशी मालवी ने 15 व 17 वर्ष आयु वर्ग में विजेता बनकर दोहरा खिताब हासिल किया वहीं मन्नत डोडानी सुजाता परी दृष्टिका अक्षिता समीक्षा और रितिका ने भी अपने-अपने वर्ग में जीत दर्ज की। रविवार को खेले गए सीनियर वर्ग के एकल युगल व मिश्रित मुकाबलों में रुद्र सोनी प्रकाश हरदैया कुशाग्र पटेल और अश्वंत मार्को का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। प्रतियोगिता के दौरान महिला खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पंजाब भवन नरसिंहपुर रोड पर इनरव्हील क्लब ने निधिश्री एकेडमीके सहयोग से इंटर-स्कूल लेवल क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया।इसमें नगर के 12 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल एवं पंजाबी समाज के अध्यक्ष सुनील बत्रा इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे।क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई एवं सचिव रोहिनी मेनन ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया संचालन अनघ्र्य जैन और नीतू जुनेजा ने किया। स्पर्धा में निर्मल पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थानआशाराम गुरुकुल स्कूल ने द्वितीय स्थान एवं फर्स्ट स्टेप स्कूल ने तृतीय स्थान किया जिन्हें इनरव्हील क्लब ने ट्राफी मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने रविवार को मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम जाम स्थित कन्या विद्यालय एवं मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर सरपंच उपसरपंच वरिष्ठ समाजसेवी और ग्रामीणों की सहभागिता रही। फाउंडेशन के फाउंडर रविकांत अहिरवार ने कहा कि मंदिर आस्था का विद्यालय ज्ञान का और बुजुर्ग परंपरा का प्रतीक हैं जो मिलकर हरित संस्कृति की ओर ले जाते हैं। आयोजन में पौधारोपण के साथ माता रानी के भव्य दर्शन भी हुए। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों को पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परम्परागत रूप से रविवार शाम तान्हा पोला का कार्यक्रम गणेश चौक स्थित पोफली बाड़े में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनया गया। बच्चों ने लकड़ी के घुरले बढिय़ा सजाकर लाए थे। सर्वप्रथम सभी घुरलो का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन ऋषिकेश पोफली ने किया फिर आरती और पुष्पांजली के संपन्न होने के बाद तोरण का पूजन कर विधिवत रूप से तोडऩे के बाद बच्चों ने तोरण लुट कर दौड़ प्रारंभ की। काल भैरव मंदिर में हनुमान जी का टीका लगाकर वापिस बाड़े पहुंचे। प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार दिया गया और विशेष पुरस्कार चार प्रतियोगियों का सुंदर बैल सज्जा के लिए दिया गया। गणराज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस वर्ष गणेश उत्सव में भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी विश्वनाथ मंदिर की झलक दिखाने वाला पंडाल तैयार किया जा रहा है। कलाकारों ने मंदिर की अद्भुत झांकी बनाने के लिए दो माह से लगातार कार्य किया है। विशेष आकर्षण के रूप में छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार द्वारा काशी की तर्ज पर गंगा आरती का सजीव चित्रण भी किया जाएगा। गणेश महाराजा का नगर आगमन 25 अगस्त को शोभायात्रा के साथ होगा वहीं 8 सितंबर को विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी। पूरे कार्यक्रम को भक्तिमय वातावरण में संपन्न कराने की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।