Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Aug-2025

आसुरी शक्ति पर विजय का प्रतीक मारबत पर्व की रही धूम विधायक मधु भगत ने किया छतिग्रस्त पुल का निरीक्षण जल्द होगा पुनर्निर्माण जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही 244 लीटर अवैध शराब जब्त प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शहर मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में मारबत (नारबोद) पर्व पोलापाटन के दूसरे दिन २४ अगस्त को धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया गया। सुबह लोगों ने उठकर घर से अला-बला व बुराई को घेऊन जा रही नारबोद चिल्लाते हुये नदी व सरोवरों में गेड़ी को विसर्जन किया गया। वहीं आसुरी शक्ति पर विजय व बुराई का प्रतीक मारबत का पुतला जलाने वार्ड नंबर ११ बूढ़ी से ढोल नगाड़ों के साथ जुलुस निकाला गया। जिसमें वर्तमान में कांग्रेस द्वारा देश में उठाया जा रहा मुद्दा वोट चोर गद्दी छोड़ स्लोगन लिखा हुआ था। पुतला को लेकर बीमारी का नाम लेकर वार्ड के प्रमुख मार्गो से भ्रमण कराते हुये वार्ड की सीमा से बाहर भटेरा चौकी फारेस्ट नाका के समीप पहुंचकर मारबत पुतला का दहन किया गया। इस दौरान वार्ड के बच्चे युवा व बुजुर्ग भी उपस्थित रहे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मधु भगत ने रविवार को अतरी गांव पहुंचकर महकारी नदी पर बने उस पुल का निरीक्षण किया जो पिछले दो वर्षों से क्षतिग्रस्त है। निरीक्षण के दौरान सरपंच एवं ग्रामीणों ने पुल के पुनर्निर्माण की मांग रखी। भगत ने आश्वासन दिया कि वे विभागीय अधिकारियों और शासन को पत्र लिखकर जल्द कार्यवाही कराएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पुल नहीं होने से छात्र-छात्राओं को हाई स्कूल और कॉलेज जाने के लिए 6 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं बालाघाट-नैनपुर और परसवाड़ा जाने वाले यात्रियों को भी असुविधा उठानी पड़ती है। पुल बनने से सफर महज आधा किलोमीटर रह जाएगा और छात्र-छात्राओं को केवल 2 किलोमीटर का रास्ता तय करना होगा जिससे समय और दूरी दोनों की बचत होगी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 244 लीटर अवैध शराब जब्त की है। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। चांगोटोला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नैनपुर मार्ग पर चौपहिया वाहन से की जा रही शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया। वाहन से 1 लाख 14 हजार रुपए मूल्य की 129 लीटर अवैध शराब जब्त की गई हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने नीली उर्फ नीलेश पटले को गिरफ्तार कर देशी-विदेशी शराब जब्त की। लालबर्रा थाना पुलिस ने भी खारी व मिरेगांव के बीच कच्ची शराब बरामद की। पुलिस आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। शहर मुख्यालय स्थित रेंजर कॉलेज मैदान में रविवार को अस्मिता खेलो इंडिया वन डे अंडर-13 फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला खेला गया। फाइनल जैसे माहौल वाले इस मैच में पुलिस बॉयज और डायमंड रॉक की टीमें आमने-सामने रहीं। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ जिसमें पुलिस बॉयज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-2 गोल से जीत दर्ज की। खिलाड़ियों के दमदार खेल पर दर्शकों ने तालियों से उत्साह बढ़ाया। मैच के शुभारंभ अवसर पर एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष नरेश धुवारे प्रधान आरक्षक विनोद बघेल कोच कमल किशोर तेलासे और फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। आयोजन समिति ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।