Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Aug-2025

नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक में जीएसटी का एक करोड़ रुपया जमा न करने पर दुग्ध संघ में पूर्व में कार्यरत संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बकायदा प्रस्ताव पारित किया गया है नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रबंध कमेटी की एक अहम बैठक में कर्मचारियों के इपीएफ का 35 लाख रुपये गबन करने पर सिद्धि इंटरप्राइजेज के खिलाफ कार्रवाई करने तथा सिद्धि एंटरप्राइजेज पर बकाया 1 करोड़ 2 लाख रुपये जीएसटी नहीं जमा करने पर फर्म से वसूली एवं कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दुग्ध संघ ने विधिवत रूप से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। र्वतीय राज्य उत्तराखण्ड में मानसून ने एक बार फिर से गति पकड़ ली है प्रदेश जहाँ हाल ही में आयी उत्तरकाशी के धराली में आयी आपदा से पीड़ित है वही देर रात प्रदेश के चमोली जिला के थराली क्षेत्र में भी बादल फटने से बड़ी तबाही सामने आयी है जिसको लेकर धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली ने बताया की पिछले काफी समय से उत्तराखण्ड में भारी नुकसान बादल फटने से हुआ है साथ ही बरसात के कारण लगातार घटनाये होती जा रही है जिसके लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है आपदा के बाद परिस्तिथियों से निपटने व भविष्य में राहत व बचाव को लेकर सरकार प्रयासरत हैं व चिंतन कर रही है साथ ही उन्होने बताया की पिछले आठ वर्षों से वह विधायक के पद पर कार्य कर रहे है और हर वर्ष कही नही कही सुधार देखने को मिला है बरसात आने से पहले ही सुधार कर दिया जाता है आई एस बी टी कारगी भारुँवाला मोथरोवाला सभी जलभराव वाले क्षेत्रो में दिक्कते कम देखने को सामने आयी है यह कहा जा सकता है की सरकार सही दिशा में कार्य कर रही है और शीघ्र ही देहरादून को जलभराव जैसी समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा। थराली प्रखंड़ के आपदा प्रभावित कस्बों में अब पुलिस और प्रशासन की अपील पर स्थानीय लोग अपने परिवार और आवश्यक सामानों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। जनपद की थराली तहसील के तहत कल देर रात्रि में हुईं भारी अतिवृष्टि/वर्षा के कारण मगर पंचायत थराली के राड़ी बगड़ में तहसील कार्यालय आवासीय परिसर कोटडीप कस्बाथराली बाज़ार तथा चैपडो सगवाड़ा में कतिपय भवनों मे मलवा घुसा हुआ है वही कई भवनों को काफ़ी नुक्सान हुआ है ऐसे मेंआने वाले कुछ घंटों में तेज बारिश के अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से उक्त प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले सभी व्यक्तियों को फिलहाल आसपास के सुरक्षित स्थानों इंटर कालेज सहित अन्य जगहों पर भेजा गया है जहां रहने खाने सहित सभी व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा कर ली गई हैहालांकि आपदा प्रभावित परिवारों के लिए अब प्रशासन द्वारा चिह्नित अस्थाई राहत शिविरों में रखे जाने की भी व्यवस्था की गई है जिसके तहत राजकीय पालीटेक्निक कुलसारी के नव निर्मित भवन सहित सतलुज जल विद्युत निगम के परिसर को आपदा प्रबंधन अधिनियम के धारा 33/34 के तहत तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किया गया है मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए चमोली पुलिस सभी नागरिकों से अनुरोध कर रही है कि सतर्क रहें प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उत्तराखंड में जिस तरह भारी बारिश का दौर जारी है उसी को लेकर मौसम विभाग भी समय-समय पर अलर्ट जारी करता रहा है मौसम विभाग द्वारा रात 10:30 बजे से सुबह तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया था और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया था वही मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती दिखाई दे रही है उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ जल भराव भी देखने को मिल रहा है तो वही रुड़की में भी पूरी रात भर बारिश का दौर जारी रहा रुड़की के सभी गली मोहल्ले में जल भराव देखने को मिल रहा है लोगों के घरों में वह दुकानों में पानी भर चुका है हर मोहल्ले में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है लोगों में नगर निगम व प्रशासन के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या कोई कर्मचारी उनकी सुध लेने के लिए नहीं आया है। जनपद चमोली के नारायण बगड़ और थराली क्षेत्र में कल देर रात बादल फटने से भीषण तबाही मच गई। बताया जा रहा है कि लगभग तीन–चार स्थानों पर बादल फटने से हालात बिगड़ गए हैं। कई लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है और सड़कों तथा भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है मालवे में दर्जनों वाहन दबे होने के समाचार हैं ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में आई इस आपदा के बचाव और राहत कार्यों का ख़ुद म्यूनिट्रिंग कर रहे उत्तरकाशी के धारली में बादल फटने की घटना से हुई तबाही क बाद अब चमोली के थराली तहसील में देर रात बादल फटने से काफी नुकसान होने की आशंका है। बादल फटने से काफी मलबा आया है जिससे एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने समाचार एजेंसी आर एन एस को यह जानकारी दी है उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है। थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने की खबर है। देर रात बादल फटने से थराली बाजार कोटदीप तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरफ और आईटीबीपी ग्वालदम से एसएसबी रवाना हो गई है।बादल फटने से घरों में मलबा आ गया है दुकानों में भी नुकसान हुआ है। तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक युवती और एक बुजुर्ग लापता हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।