परंपरा के खूनी खेल में बहा 900 लोगों का खून छिंदवाड़ा से नागपुर का सफर हुआ आसान छिंदवाडा-सावनेर फोरलेन को मिली मंजूरी पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मना पोला पर्व 42 लाख की वसूली के लिए निकली निगम की टीम लोहे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी मजदूर घायल पांढुर्णा में शनिवार को जाम नदी के दोनों ओर पर सुबह से लेकर शाम तक सात घंटे पत्थरों की बारिश में 900 से ज्यादा लेाग घायल हो गए। सुबह दस बजे से पत्थरबाजी का यह दौर शुरू हुआ तो शाम लगभग सात बजे तक चला। पत्थरबाजी में कुछ लोगो के हाथ पैर फे्रक्चर हो गए किसी के कंधे की हड्डी टूट गई। कईयों के सिर फट गए। कुछ की हालात तो ऐसी कि वे घायल होने के बाद पैदल चलने लायक स्थिति में नहीं थे उन्हें स्ट्रेचरपर लिटकार पहले प्राथमिक उपचार दिया गया फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परंपरा के नाम पर गोटमार मेले के दौरान पांढुर्णा और सांवरगांव के लोगों में इस बार इस खेल को लेकर ज्यादा जूनून देखा गया। पिछले साल की अपेक्षा इस बार गोटमार में भाग लेने वालों की संख्या पिछले साल से ज्यादा रही। अनुमान के आधार पर 10 हजार से ज्यादा लोग इसबार गोटमार में शामिल हुए। यही वजह है कि ज्यादा लोग इस खूनी खेल में घायल हुए। जिले में फोरलेन सड़क का जाल बिछने जा रहा है। केंदीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने शनिवार को जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सावनेर से छिंदवाड़ा होते हुए सिवनी तक फोरलेन सड़क बनाने की सौगात दी है।२५०० करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा। केंदीय मंत्री नितिन गड़करी की इस सौगात से सिवनी से सावनेर तक का सफर काफी आसान हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने आगामी ६ महिने में इस सड़क परियोजना को शुरू करने की घोषणा की है। जिले में नेशनल हाईवे की सड़कों को दुरूस्त करने के लिए पहले भी केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने २४० करोड़ रूपए का बजट दिया था जिसके बाद नेशनल हाईवे की खराब सड़कों को पेंचवर्क में दुरूस्त किया गया था। इसी सौगात के चलते सांसद कार्यलय में सांसद बंटी विवेक साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया । हर साल की तरह भी इस वर्ष पौराणिक और परंपरागत पोला पर्व बड़े धूमधाम से शनिवार को मनाया गया। समिति के द्वारा चल समारोह को भव्य बनाने व्यापक तैयारियां की गई थी। सार्वजनिक श्री पोला उत्सव समिति के संयोजक ने बताया कि आयोजन का यह 15वा वर्ष था।। भव्य चल समारोह में प्रसिद्ध सर्वश्रेष्ठ महाकाल ग्रुप छिंदवा?ा द्वारा भगवान शिव व अघोरियों की टोली आकर्षक का केंद्र रहेगी। सिवनी की बहनों ने सुंदर मोर नृत्य की प्रस्तुति दी। शाम 4 बजे से वार्षिक मुख्य कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेनाव अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुड़ी यात्रा लेकर पधारे वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पक्के मकान न बनाने वाले हितग्राहियों के खिलाफ नगर निगम की सख्ती लगातार जारी है। शुक्रवार को 42.51 लाख रुपये की राशि के लिए 106 हितग्राहियों पर राजस्व रिकवरी प्रमाणपत्र (RRC) जारी किए गए थे जिनमें से 35 प्रकरणों के नोटिस तामील किए गए हैं। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने कहा कि जिन हितग्राहियों ने योजना का लाभ लिया है वे निर्धारित समय सीमा में मकान निर्माण पूरा करें अन्यथा उनकी संपत्तियों की कुर्की और नीलामी की जाएगी। छिंदवाड़ा से प्राइवेट कंपनी के लिए पत्थर कटाई का लोहा लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली शनिवार को बर्दिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रॉली में सवार मजदूर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड क्रमांक 6 पुलिस लाइन स्थित पार्क में शनिवार को श्रमदान अभियान की शुरुआत महापौर विक्रम अहके ने स्वयं सफाई कर की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि जीवन शैली है और इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ने भी जनजागरूकता का संदेश दिया। अभियान में नगर निगम अधिकारी–कर्मचारी सामाजिक संस्थाएँ व बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। सहयोगी संस्थाओं ने “स्वच्छ हरित और सुंदर छिंदवाड़ा” के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाल सागर टेकड़ी में रहने वाले दो मासूम बच्चों की हालत गंभीर हो गई जब उन्होंने गलती से चूहामार दवा खा ली। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए दोनों को नागपुर रेफर कर दिया गया। घटना से परिजनों में अफरा–तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा प्राइड ऑफ कंपनीज के सहयोग से जिला स्तरीय जूनियर सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन ओलिंपिक स्टेडियम में चल रहा है। शनिवार को मुख्य मुकाबले कोयलांचल एवं छिंदवाड़ा के खिलाडिय़ों के मध्य खेले गए जिसमें छिंदवाड़ा नगर के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया। जूनियर वर्ग में विश्वजीत पुष्कर अनुज जानवी मन्नत अक्षिता आरव पार्थ तेजस्विनी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा इसी तरह सीनियर वर्ग में रुद्र सोनी आकाश कुशाग्र दिव्यांश अश्वंत संचारिका अदिति लक्ष्मी तनिष्का का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात एक सिरफिरे युवक ने अज्ञात कारणों से ऑटो चालक पर कटर से हमला कर दिया। हमले में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के सामने शासकीय शराब दुकान के बाजू में संचालित अवैध अहाते में शुक्रवार को गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा और उनकी साथी ने तोड़फोड़ कर दी। उनका कहना है कि पूर्व में युवक को समझाइश दी गई थी बावजूद इसके वह अवैध अहाता चला रहा था। उन्होंने चेतावनी दी कि शहर में यदि कहीं भी ऐसे अहाते पाए गए तो वहां कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि तोड़फोड़ के साथ युवक से मारपीट भी हुई है पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।