Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Aug-2025

देश में पहली बार “मेड इन इंडिया” सर्जिकल रोबोटिक यात्रा का आगाज़ मध्यप्रदेश में हुआ। SS Innovations International (SSII) द्वारा संचालित इस यात्रा की शुरुआत भोपाल के HER हेल्थ हॉस्पिटल से हुई जहां पहली बार टेली-सर्जरी का सफल प्रदर्शन किया गया। करीब 700 किलोमीटर की दूरी तय कर यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न शहरों में 500 से अधिक डॉक्टरों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देगी । भारतबेंज 1824 पर तैयार इस विशेष यूनिट का वजन 18500 किलोग्राम है और इसे विशेष रूप से ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों तक आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। डॉ प्रिया भावे चित्तावर ने कहा कि यह पहल भारत को विश्वस्तरीय सर्जिकल तकनीक उपलब्ध कराने और हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का प्रयास है।।।