क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिलवारा गांव के साहसी युवक गिर्राज प्रजापति को केंद्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को नया ट्रैक्टर भेंट किया। बीती रात मुआवजा वितरण कार्यक्रम में सिंधिया ने गिर्राज की मां कृष्णा प्रजापति से भावुक अंदाज में कहा था कि “अब गिर्राज सिर्फ आपका बेटा नहीं यह मेरा बेटा भी है।” 29 जुलाई को सिंध नदी में आई बाढ़ से लिलवारा गांव पूरी तरह पानी से घिर गया था। उस दौरान गांव के ही गिर्राज प्रजापति ने साहस दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर रातभर ट्रैक्टर–ट्रॉली से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। मदद करते–करते उसका ट्रैक्टर पूरी तरह खराब हो गया जिससे परिवार पर संकट खड़ा हो गया।